मुख्यपृष्ठग्लैमरट्रोल हुईं सोनम

ट्रोल हुईं सोनम

सोनम कपूर को फैशन आइकन कहा जाता है और शादी के पहले से वो काफी चर्चा में रही हैं। इस वक्त फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम कपूर के लुक्स को लेकर बात हो रही है। वायरल वीडियो में सोनम कपूर ने जो कपड़े पहने थे वो आपको भी हैरान कर देंगे। नीचे से लेकर ऊपर तक सोनम कपूर एक ही कपड़े में ढकी हुई थीं और काफी धीमे-धीमे चल रही थीं। वीडियो के वायरल होते ही हसीना काफी बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं और लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। इस वीडियो को देखते ही लोग मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘इससे अधिक बदसूरत पोशाक नहीं देखी।’ एक ने लिखा, ‘हा, हा ये क्या है? रेनकोट प्रकार की पोशाक।’ एक ने लिखा, ‘पहली नजर में लगा कि सम्राट किलविश कहां से आ गया, अंधेरा कायम रहे।’ एक ने लिखा, ‘उसे सभ्य कपड़े पहने हुए देखकर अच्छा लगा।’ इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

अन्य समाचार