सामना संवाददाता / पनवेल
पनवेल के वावंजे गांव में पुलिस का भेष धारणकर सोने के आभूषण लूटने वाले आरोपी के खिलाफ पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पनवेल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि पनवेल के वावंजे गांव में रहनेवाली सुमित्रा के घर एक व्यक्ति पुलिस का ड्रेस पहनकर आया और बोला कि रत्नागिरी में एक घर में चोरी हो गई है, उसी मामले की जांच करने के लिए वह उनके घर आया है। उसने पीड़ित महिला से पूछा कि क्या उसके घर में सोने के गहने हैं तो उन्होंने आरोपी को अपना मंगलसूत्र दिखाया। उसके बाद आरोपी घर में घुस गया और अलमारी में रखे गहने दिखाने के लिए बोला। महिला ने अलमारी खोलकर गहने दिखाया, जिसके बाद आरोपी ने उनसे गहनों के बिल मांगे तो महिला ने उन्हें बिल भी दे दिए। बिल देखने के बाद आरोपी गहने लेकर उनसे बोला कि मैं गहने लेकर पुलिस स्टेशन जा रहा हूं, आप आकर बड़े साहब से मिल लेना। जब महिला ने आस-पास के लोगों को इस बारे में जानकारी दी, तो पता चला कि उसके साथ धोखा हो गया है, जिसके पश्चात महिला ने पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज करवाया।