शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इंडस्ट्री की चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। ग्लैमरस लुक्स और फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहने वालीं सुहाना खान ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। इस बार सुहाना ने स्टाइल के साथ अदाओं का भी दीदार कराया है। सामने आईं तस्वीरों में सुहाना फ्लोरल ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं। लो नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ सुहाना खान ने किसी तरह की ज्वैलरी कैरी नहीं की हैं। शाहरुख की लाडली ने सिर्फ अपने ग्लैम गेम और एक्सप्रेशन्स से फोटोशूट में चार-चांद लगाए हैं। पीच कलर वाले ड्रेस के साथ सुहाना ने ब्राउनिश शेड का सटल मेकअप कैरी किया है और बालों को बीच से पार्टिशन करके स्ट्रेट लुक में ओपन छोड़ा है। इस तस्वीर में सुहाना अपनी नजरें झुकाए वैâमरा के लिए पोज दे रही हैं। फैंस सुहाना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।