-अब तक ६५ प्रतिशत ही काम हुआ पूरा
-दिसंबर २०२५ तक सेवा में आने के लग रहे कयास
-शिवसेना लगातार ले रही है फॉलोअप
पंकज तिवारी
ठाणेकर पिछले कई वर्षों से पलकें बिछाकर मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि उनका यह इंतजार कब खत्म होगा? दरअसल, ठाणे शहर में ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए मेट्रो की महत्वपूर्ण वडाला-घाटकोपर-कासारवडवली (मेट्रो-४) परियोजना का काम पिछले कई सालों से चल रहा है, जो कि समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी मेट्रो कार्य के चलते रोजाना लाखों यात्रियों को ट्रैफिक जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की तरफ से लगातार ठाणेकरों की सेवा में मेट्रो उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्न किया जा रहा है, जबकि अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो-४ वर्ष २०२५ के बाद ही शुरू हो सकती है।
शिवसेना सांसद ने किया निरीक्षण
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के सांसद राजन विचारे मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) विभाग के अधिकारियों के साथ अभी हाल ही में परियोजना का निरीक्षण किया। विचारे ने मेट्रो-४ रूट पर स्थित कापुरबावड़ी जंक्शन, फिलॉसफी यूनिवर्सिटी, मानपाड़ा फ्लाईओवर, पातलीपाड़ा जंक्शन, वाघबील, कासारवडवली और भायंदर पाड़ा में प्रत्यक्ष तौर पर निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर इंजीनियरों ने बताया कि मेट्रो लाइन का काम दिसंबर २०२५ तक पूरा हो जाएगा। वहीं सूत्रों की मानें तो मेट्रो-४ का अब तक मात्र ६५ प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हो पाया है। बता दें कि यह ३२.३२ किलोमीटर लंबी एलिवेटेड कॉरिडोर है, इसमें ३० स्टेशन होंगे। यह मौजूदा ईस्टर्न एक्सप्रेस रोडवे, सेंट्रल रेलवे, मोनो रेल और चल रही मेट्रो लाइन २बी से जुड़ेगी।
ठाणे की बढ़ रही जनसंख्या
बता दें कि मुंबई के नजदीक स्थित होने के कारण ठाणे शहर में घर खरीदने का चलन काफी बढ़ गया है। घोड़बंदर इलाके में परियोजनाओं के निर्माण में भी काफी वृद्धि हो रही है। शहर में भीड़ बढ़ने से सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा है, जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वर्ष २०१६ में शहर में ट्रैफिक जाम से बचने और ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए वडाला-घाटकोपर-कासारवडवली मेट्रो-४ परियोजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया था।
मेट्रो कार्य की वर्तमान स्थिति
वडाला से डवली (मेट्रो-४) तक ६५.३२ प्रतिशत ही काम हुआ है। इस रूट पर कई स्टेशन आते हैं, जहां अलग-अलग प्रतिशत में काम हुए हैं, जो निम्न हैं…
भक्ति पार्क से अमर महल मार्ग पर मेट्रो स्टेशन – भक्ति पार्क मेट्रो, वडाला टीटी, अनिक नगर बस डिपो, सिद्धार्थ कॉलोनी – ४६.५३ प्रतिशत
गरोडिया नगर से सूर्य नगर मेट्रो स्टेशन – गरोडिया नगर, पंतनगर, लक्ष्मी नगर, श्रेयस सिनेमा, गोदरेज कंपनी, विक्रोली मेट्रो, सूर्य नगर – ८७.८१ प्रतिशत
गांधीनगर से सोनापुर रूट पर मेट्रो स्टेशन- गांधीनगर, नेवल हाउसिंग, भांडुप नगरनिगम, भांडुप मेट्रो, शांगरीला, सोनापुर – ५४ प्रतिशत
मुलुंड से माजीवाडा रूट पर मेट्रो स्टेशन- मुलुंड फायर स्टेशन, मुलुंड नाका स्टेशन, तीन हाथ नाका, आरटीओ ठाणे, महानगरपालिका मार्ग, वैâडबरी जंक्शन, माजीवाड़ा – ९०.९८ प्रतिशत
कापूरबावड़ी से कासारवडवली मार्ग पर मेट्रो स्टेशन- कापुरबावडी, मानपाड़ा, टिकुजीनी वाड़ी, डोंगरी पाड़ा, विजय गार्डन, कासारवडवली- ५५.३८ प्रतिशत
कासारवडवली से गायमुख तक मेट्रो रूट नंबर ‘४ए’ कासारवडवली से गायमुख-गोवनीपाड़ा, गायमुख मार्ग पर मेट्रो स्टेशनों की कार्य स्थिति- ६७.३१ प्रतिशत
शिवसेना कर रही प्रयत्न
सरकार केवल राजनीति करने में व्यस्त है, जबकि सभी विकास कार्य सुस्त गति से किए जा रहे हैं। अब चुनाव के बाद जब शिवसेना की सरकार आएगी तब सभी कार्य सही समय पर पूरे होंगे।
राजन विचारे, सांसद, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
सरकार की लापरवाही
सरकार को आम जनता के लिए शुरू किए गए कार्य को सही समय पर पूर्ण करना चाहिए, लेकिन ऐसा कभी होता नहीं। सरकार की लापरवाहियों के कारण जनता क्यों परेशानी सहन करें? इस चुनाव के बाद सरकार सुधर जाएगी या फिर बदल जाएगी।
साहिल खाड़े, ठाणे
जनता की परेशानियां ज्यों की त्यों
यदि सरकार सही वक्त पर अपना कार्य करे तो आम जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन सरकार अपनी लापरवाहियों से बाज नहीं आती। इसी वजह से जनता की परेशानियां ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।
सिद्देश दराने, ठाणे