मुख्यपृष्ठनए समाचारश्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक पेज हुआ हैक

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का फेसबुक पेज हुआ हैक

– हैकर्स ने डाली अश्लील पिक्चर्स… मंदिर प्रशासन रिकवरी के प्रयास में जुटा

उमेश गुप्ता / वाराणसी

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आधिकारिक फेसबुक पेज को शनिवार सुबह सायबर हैकर्स ने हैक कर लिया। हैकर्स ने फेसबुक पेज का पासवर्ड भी बदल दिया और मंदिर के फेसबुक की स्टोरी में अश्लील पोस्ट अपलोड कर दिया।
इसकी जानकारी तब हुई, जब मंदिर की मीडिया टीम ने सुबह मंगला आरती की फोटो अपलोड करने के बाद 10.30 की अगली आरती की तस्वीर पोस्ट करने के लिए पेज खोलना चाहा, लेकिन पेज नहीं खुला। पासवर्ड डालने पर एरर बता रहा था। हालांकि, IT टीम ने एक घंटे बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया और पेज को रिकवर कर लिया।
बता दें कि फेसबुक पेज हैक होते ही हडकंप मच गया। पहले मंदिर की मीडिया टीम ने इसे रिकवर करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की जानकारी के बाद मंदिर प्रशासन ने पुलिस और सायबर सेल को मामले की जानकारी दी। मंदिर की ओर से वाराणसी कमिश्नरेट के सायबर इंचार्ज को लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी। मंदिर न्यास की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक होने की सूचना मेल के जरिए फेसबुक टीम को दी गई। मंदिर पीआरओ के अनुसार, फेसबुक पेज को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। इन साइबर अपराधियों की पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार