मुख्यपृष्ठनए समाचारबुर्काधारी महिलाओं की तलाश में जुटी बाजारपेठ पुलिस

बुर्काधारी महिलाओं की तलाश में जुटी बाजारपेठ पुलिस

सामना संवाददाता / कल्याण

ज्वेलर्स की दुकान में बुर्का पहनकर आई तीन महिलाओं ने दुकान से लाखों रुपए कीमत के आभूषण चुरा कर रफूचक्कर हो गईं। चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसी टीवी में कैद है। दुकानदार रमेश जैन की शिकायत पर बाजारपेठ पुलिस अज्ञात बुर्काधारी महिलाओं के ऊपर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शरगर्मी से कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण-पश्चिम रमेश जैन का नयन कमल बिल्डिंग में राज लक्ष्मी नामक ज्वेलर्स की दुकान है। शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब दुकान में तीन बुर्काधारी महिलाएं आभूषण खरीदने के इरादे से दुकान के अंदर घुसीं और दुकानदार से सोने की चूड़ियां दिखाने के लिए कहीं। दुकानदार उनको चूड़ियां दिखाने लगा, इसी बीच दुकानदार का ध्यान भटका कर महिलाओं ने बॉक्स में रखी चूड़ियों में से तीन चूड़ियां चुराकर चलती बनीं। जब तक दुकानदार को यह बात पता चलती, तब तक तीनों महिलाएं रफूचक्कर हो चुकी थीं। रमेश जैन की शिकायत पर बाजारपेठ पुलिस मामला दर्ज कर सीसी टीवी के आधार पर बुर्काधारी महिलाओं की तलाश में जुटी हुई है।

अन्य समाचार