मुख्यपृष्ठखेलडिप्रेशन में आशुतोष 

डिप्रेशन में आशुतोष 

पंजाब के २५ साल के क्रिकेटर आशुतोष शर्मा ने मध्य प्रदेश से रेलवे में जाने के समय पर प्रकाश डाला। आशुतोष शर्मा ने कहा कि वो इस बदलाव के समय के दौरान डिप्रेशन में चले गए थे। याद दिला दें कि आशुतोष शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब के लिए मैच विनिंग पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी। उन्होंने १७ गेंदों में ३१ रन बनाए, जिसकी मदद से पंजाब किंग्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ २०० रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया था। आशुतोष शर्मा ने खुलासा किया कि वो मध्‍य प्रदेश के नए कोच के बर्ताव से हैरान थे। जबकि उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। इस वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे। राउंडटेबल बातचीत के दौरान आशुतोष ने खुलासा किया कि पिछले सीजन और सेलेक्‍शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मध्य प्रदेश टीम से बाहर कर दिया गया था।

अन्य समाचार