-महिलाओं के घरों के सामने बढ़ाई गई सुरक्षा गुजरात में बढ़ी भाजपा की मुश्किलें
सामना संवाददाता / अमदाबाद
गुजरात में भाजपा की मुश्किल बढ़ गई है। राजकोट से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला के बयान को लेकर क्षत्रिय समाज का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। भाजपा द्वारा रूपाला की टिकट वापस नहीं लिए जाने पर अब समाज की महिलाओं ने ‘जौहर’ (आत्महत्या) करने की चेतावनी दी है।
क्या कहा था रुपाला ने?
बता दें कि परशोत्तम रूपाला का २३ मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था। एक दलित समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रूपाला ने कहा था कि दूसरे ने भी हम पर राज किया। अंग्रेजों ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। महाराजा झुक गए। उन्होंने (महाराजाओं) उनके (अंग्रेजों) के साथ रोटी और बेटी का व्यवहार किया, लेकिन हमारे रुखी (गुजरात के दलित समुदाय में आने वाली कम्युनिटी) समाज ने तो अपना धर्म बदला और न ही अंग्रेजों से संबंध बनाए, जबकि उन पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ। रुपाला के इसी बयान पर २५ मार्च से बवाल मचा हुआ है।
महिलाओं के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने रानी पद्मावती और उनकी दासियों की तर्ज पर स्वाभिमान की रक्षा के लिए जौहर (आत्महत्या) करने की धमकी दी है। महिलाओं के रूपाला के घर के बाहर आत्महत्या करने का वीडियो बनाया था, जिसके सामने आने के बाद महिलाओं के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्षत्रिय समाज राजकोट से किसी और को चुनाव लड़ाने की मांग कर रहा है।