बॉलीवुड की सुपर पॉवर एक्ट्रेस कृति सेनन ने बॉलीवुड को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। कृति ने साल २०१४ में आई फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की थी। किसी गॉडफादर के बिना उन्होंने अपने दम में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि बड़े से बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट कर रहा है। लेकिन हाल ही में कृति ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में एकता नहीं। एक इंटरव्यू के दौरान कृति सेनन ने कहा कि ‘हमारे इंडस्ट्री के लोगों के बीच एकता नहीं है। मुझे नहीं पता कि फिल्म की सक्सेस पर कितने लोग सच में खुश होते हैं। अगर अभी भी हम सभी एक हो जाएं, एक दूसरे को सपोर्ट करें तो इंडस्ट्री में बहुत सारे बदलाव आ जाएंगे। बॉलीवुड एक अलग लेवल पर चला जाएगा। मैं इस बदलाव की उम्मीद करती हूं और मुझे लगता है ये बदलाव धीरे-धीरे आ रहा है।’