सामना संवाददाता / नई दिल्ली
भाजपा इस चुनाव में अपने अकेले के लिए ३७० सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है। अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि भाजपा इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएगी।
प्रशांत किशोर का कहना है कि ५४३ सदस्यीय लोकसभा में तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और केरल की मिलाकर २०४ सीटें हैं, लेकिन भाजपा २०१४ या २०१९ में इन सभी राज्यों में एक साथ ५० सीटों को पार नहीं कर सकी। भाजपा इन राज्यों में सिर्फ २९ और ४७ निर्वाचन क्षेत्र जीतने में ही कामयाब हो सकी। इस बार भी इन राज्यों में हालात भाजपा के पक्ष में बहुत ज्यादा नहीं दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में भाजपा ने चुनाव में ३७० सीटें जीतने का जो लक्ष्य रखा है वो पूरा नहीं कर पाएगी। आंध्र प्रदेश में, जहां लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होंगे, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के लिए वापस आना बहुत मुश्किल होगा। प्रशांत किशोर ने २०१९ में रेड्डी के लिए काम किया था, जब उनकी वाईएसआरसी पार्टी ने मौजूदा तेलुगु देशम पार्टी को हरा दिया था। रेड्डी, फिलहाल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरह, लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के बजाय, अपने मतदाताओं के लिए प्रोवाइडर मोड में चले गए हैं।