मुख्यपृष्ठअपराधयोगी के यूपी में नाबालिग मॉडल से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म......

योगी के यूपी में नाबालिग मॉडल से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म… अपराधी पकड़ से दूर!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

दुराचारियों-मनचलों का राम नाम सत्य करने की योगी आदित्यनाथ के दावे को दुराचारी तार-तार कर रहे हैं। संभल निवासी नाबालिग के साथ चलती कार में तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में छोड़कर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर गाजियाबाद निवासी तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता मॉडलिंग करती है और तीनों को पहले से जानती है। संभल जनपद निवासी पीड़िता ने दर्ज कराए केस में बताया कि उसने 11वीं तक पढ़ाई की है। इसके बाद उसने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। किशोरी ने बताया कि वह दिल्ली में मुरादाबाद लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।
इसी दौरान तीन लोग कार लेकर आ गए। आरोपियों ने उसे देखकर कार रोक ली। पीड़िता ने सभी को बताया कि वह मुरादाबाद जा रही है, तब आरोपियों ने कहा कि वह भी मुरादाबाद जा रहे हैं और उसे छोड़ देंगे। आरोपियों को पीड़िता पहले से जानती थी। आरोपियों ने रास्ते में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है।

अन्य समाचार