मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा ने दी भ्रष्टाचार को आधिकारिक मंजूरी ... देश को बचाना है...

भाजपा ने दी भ्रष्टाचार को आधिकारिक मंजूरी … देश को बचाना है तो सत्ता बदलो! … आव्हाड का जनता से आह्वान

सामना संवाददाता / ठाणे
देश को बचाना है तो सत्ता परिवर्तन करना ही होगा। भाजपा ने भ्रष्टाचार को आधिकारिक मंजूरी देकर भ्रष्टाचार किया है। इन शब्दों में कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने भाजपा पर सीधा हमला बोला। इसके साथ ही रत्नागिरी से उदय सामंत और सिंधुदुर्ग से दीपक केसरकर को चुनाव में धूल चटाने का आह्वान भी जीतेंद्र आव्हाड ने कोकणवासियों से किया।
कोकण शिमगोत्सव और पालकीr नृत्य प्रतियोगिता रविवार शाम को खारलैंड-कलवा के भूमिपुत्र मैदान में आयोजित की गई थी। इस मौके पर कल्याण लोकसभा क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी की उम्मीदवार वैशाली दरेकर-राणे भी मौजूद थीं। इस अवसर पर आव्हाड ने अजीत पवार और सुनील तटकरे की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब शरद पवार का इस्तेमाल करना था तब इस्तेमाल किया।
पवार ने क्या नहीं दिया
उन्होंने बिना नाम लिए अजीत पवार की आलोचना की। साथ ही कहा कि सुनील तटकरे हमेशा अजीत पवार के कान में पंâूकते रहते थे। उन्हें शरद पवार ने क्या नहीं दिया। तटकरे हमारे नेता थे, खुद विधायक-मंत्री के अलावा बेटा-बेटी-भतीजा-भाई भी विधायक थे। शरद पवार ने तटकरे को क्या नहीं दिया। अगर किसी ने शरद पवार का घर तोड़ा तो वो थे रायगड़ के उम्मीदवार सुनील तटकरे, ऐसा आरोप आव्हाड ने लगाया। साथ ही अगर अजीत पवार को ४ बार उपमुख्यमंत्री बनाया गया तो भी इस मंडली ने क्या दिया? उन्होंने कहा कि अगर शरद पवार का नाम नहीं होता तो सड़क पर कई अजीत पवार चल रहे होते। अजीत पवार का बांध में डूबने का पैâसला लोगों को हमेशा याद रहेगा।

अन्य समाचार