मुख्यपृष्ठग्लैमरराहें हुईं जुदा

राहें हुईं जुदा

सन् २००४ में विवाह बंधन में बंधनेवाले धनुष और ऐश्वर्या के आपसी सहमति से चेन्नई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल करते ही उनके चाहनेवालों में मायूसी फैल गई है। १८ वर्षों तक विवाह बंधन में बंधे रहनेवाले धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने एक-दूसरे से अलग होने का अब फैसला कर लिया है। साल २०२२ में एक-दूसरे से अलग होने का एलान कर चुके धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दो वर्षों से साथ नहीं हैं। नाता तोड़ने का एलान करने के बाद भी धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने तलाक नहीं दिया था। यही वजह थी कि काफी समय पहले यह अफवाह उड़ी थी कि दोनों के बीच सुलह हो गई है। उन दिनों दोनों ही अपने काम में काफी व्यस्त भी थे। दोनों साथ तो नहीं थे, लेकिन माता-पिता होने के चलते अपने बच्चों की परवरिश जरूर कर रहे थे।

अन्य समाचार