मुख्यपृष्ठग्लैमरइनसाइड स्टोरी : प्रेम पुजारी अब जासूसी से पीट रहे हैं पैसा

इनसाइड स्टोरी : प्रेम पुजारी अब जासूसी से पीट रहे हैं पैसा

एसपी यादव

यशराज फिल्म्स वैसे तो प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए नामचीन है। यशराज की फिल्मों में प्रेम की पंजीरी पाकर दर्शक लहालोट होते रहे हैं, लेकिन पिछले १२ सालों से यशराज ने जासूसी फिल्मों से इतना अच्छा पैसा कमाया है कि अब ‘वायएफआर स्पाई यूनिवर्स’ की कमाई चर्चा में है। लगभग १२ साल पहले सलमान खान और वैâटरीना वैâफ की ‘एक था टाइगर’ से यशराज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स यानी जासूसी संसार में कदम रखा। यशराज फिल्म्स ने इसके बाद २०१७ में ‘टाइगर जिंदा है’ बनाई, फिर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन से भरपूर ‘वॉर’ बनाई। ये सभी फिल्में कामयाब रहीं।
‘पठान’ से सफलता का तूफान
२०२३ में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी शाहरुख खान, दीपिका और जॉन अब्राहम अभिनीत ‘पठान’ ने सफलता का तूफान ला दिया। इस फिल्म से यशराज फिल्म्स ने ‘वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स’ की शुरुआत की और अपना नया लोगो जारी किया। ‘वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स’ की कमाई देखकर दूसरे निर्माताओं ने भी जासूसी पटकथाओं को महत्व देना शुरू कर दिया है।
जमकर पीटा पैसा
‘एक था टाइगर’ ७५ करोड़ रुपए में बनी थी। इस फिल्म ने देश में १९८ करोड़ रुपए, जबकि दुनिया भर में कुल ३०८ करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया। ‘टाइगर जिंदा है’ का बजट करीब २१० करोड़ रुपए था। इस फिल्म ने दुनिया भर में ५५८ करोड़ रुपए का बिजनेस किया। २०१९ में आई ‘वॉर’ को बनाने में १५० करोड़ रुपए खर्च हुए थे और इस फिल्म ने दुनिया भर में ४७१ करोड़ रुपए की कमाई की।
‘पठान’ ने गाड़ा कमाई का झंडा
२०२३ में रिलीज हुई शाहरुख और दीपिका की ‘पठान’ करीब २५० करोड़ रुपए में बनी थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड १,०५५ करोड़ रुपए का बिजनेस किया। २०२३ के अंत में रिलीज हुई ‘टाइगर-३’ को बनाने में ३०० करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ४६४ करोड़ रुपए का कारोबार किया।
२,८५६ करोड़ रुपए की चोखी कमाई
इस तरह देखा जाए तो ‘वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स’ की पांच फिल्मों पर मेकर्स ने करीब ९८५ करोड़ रुपए खर्च किए और इन फिल्मों से लगभग २,८५६ करोड़ रुपए की चोखी कमाई की है। इस तरह १,८७१ करोड़ रुपए की शुद्ध कमाई इन जासूसी फिल्मों से हो गई है।

अन्य समाचार

गूंज