मुख्यपृष्ठनए समाचारसिटीजन रिपोर्टर : रेलवे स्टेशन के सामने लगनेवाले जाम से लोग परेशान

सिटीजन रिपोर्टर : रेलवे स्टेशन के सामने लगनेवाले जाम से लोग परेशान

 

वानगांव
पालघर जिले के वानगांव रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरना ‘लोहे के चने’ चबाने से कम नहीं है। सुबह-शाम तो इस मार्ग पर काफी भीड़ होती है। स्टेशन के दोनों तरफ ट्रैफिक जाम लगता है। यात्रियों को स्टेशन तक पहुचंने के लिए लंबी मशक्कत करनी पड़ती है। जाम के कारण कई बार तो लोगों की ट्रेनें भी छूट जाती हैं। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर संतोष मौर्य ने इस समस्या को बयां किया है।
संतोष मौर्य ने बताया कि रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर ऑटोरिक्शा, कार खड़े किए जाने से हर दिन जाम लग रहा है। जाम के कारण स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके आरपीएफ जवान ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कार्रवाई नहीं होने से ऑटोरिक्शा और कार चालक बिना किसी डर के रेलवे स्टेशन के बाहर मुख्य द्वार के पास ही वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे ठेले और दुकानदारों का कब्जा है। कई दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है। यहां रोड पर ही बस स्टैंड है। वाहनों के रवाना होने से पहले बसों और रिक्शा वाले रेलवे स्टेशन से बाहर आनेवाले यात्रियों को बैठाने की होड़ में वाहन रोड पर ही खड़ा कर देते हैं। इससे जाम लग जाता है। इस ओर यातायात पुलिस द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के सामने से जानेवाली बसें रास्ते में रुकती-रुकती जाती हैं। रेलवे स्टेशन के सामने बस के चालक-परिचालक यात्रियों को बैठाने के लिए बस देर तक खड़ी रखते हैं, जिसके चलते आम वाहन चालकों को निकलने की जगह तक बमुश्किल मिलती है। टाटा मैजिक और ऑटोरिक्शा भी यहीं खड़े होते हैं। बेतरतीब वाहनों को न तो यहां से हटाया जाता है और न ही कोई सख्त कार्रवाई की जाती है।
रेलवे स्टेशन के सामने इस तरह बस और अन्य लोक परिवहन वाहनों के रोड पर खड़े होने से जाम की स्थिति बनती है। ट्रैफिक जाम की समस्या का मूल कारण स्थाई बस स्टैंड का न होना भी है। रेलवे की परियोजना में लगे डंफर बड़ी संख्या में चल रहे हैं। सुबह-शाम इनकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग जाता है। यहां अगर पुलिस व्यवस्था संभाल ले तो जाम नहीं लगे और लोगों का सफर भी आरामदायक हो जाए।

अन्य समाचार

गूंज