छाए भाईजान

अक्सर फैंस के लिए अपने पसंदीदा कलाकारों को फिल्मी पर्दे पर देखना किसी त्योहार से कम नहीं होता। ईद के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करनेवाले सुपरस्टार्स में से एक सलमान खान के फैंस के लिए ईद का ये मौका एक अलग मायने रखता है, क्योंकि ईद के मौके पर सलमान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इस वजह से फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘वी मिस सलमान खान इन थिएटर्स ऑन ईद’ ट्रेंड शुरू किया है। सोशल मीडिया पर लोग ईद के मौके पर सलमान खान को मिस करने की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ईद के त्योहार का मतलब है सलमान भाई की फिल्म रिलीज। इस साल हम जरूर सलमान भाई को बड़े पर्दे पर मिस करेंगे, लेकिन वह फिर ईद २०२५ पर अपनी अगली फिल्म के साथ वापस आएंगे, जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। तब उनका जलवा फिर से देखने को मिलेगा!’

अन्य समाचार