-पश्चिम रेलवे के एसी लोकल में बढ़े २५ प्रतिशत बिना टिकट यात्री
सामना संवाददाता / मुंबई
बढ़ती गर्मी के साथ एसी लोकल ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। लेकिन इन यात्रियों में बेटिकट यात्रियों की भी संख्या में बढ़ोतरी हुई है। १ अप्रैल, २०२३ से ३१ मार्च, २०२४ के दौरान पश्चिम रेलवे की एसी लोकल ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा में २५ फीसदी की चिंताजनक वृद्धि देखी गई।आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि मुंबई सेंट्रल डिविजन के भीतर पश्चिम रेलवे द्वारा अपनी एसी लोकल ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा के ५९,९८९ मामले दर्ज किए गए, जो पिछले वित्तीय वर्ष के ४८,६१९ मामलों की तुलना में काफी बढ़त दिखाता है।
वैâसे बढ़ रहे हैं बिना टिकट यात्री
पश्चिम रेलवे में बिना टिकट यात्रियों में इस तरह की वृद्धि की वजह से पश्चिम रेलवे में टिकट से यात्रा करने वाले वैध यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त और आरामदायक यात्रा अभी भी पश्चिम रेलवे के लिए एक चैलेंज बना हुआ है। बता दें कि बिना टिकट और अनियमित यात्रियों की समस्या से निपटने के लिए मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों के साथ-साथ मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में टिकट जांच की जा रही है।
मुंबई सबर्बन क्षेत्र में अधिक मामले
बता दें कि पीक समय के दौरान भीड़ की वजह से एसी ट्रेनों में बिना टिकट और अवैध टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। एसी ट्रेन में भीड़ कम होना उन्हें ये करने पर मजबूर करता है। इसके अलावा यात्रियों द्वारा गर्मी के समय एसी ट्रेनों से यात्रा करना ज्यादा आरामदायक समझा जाता है। १ लाख से अधिक मामले विशेष रूप से मुंबई के सबर्बन में पकड़े गए, जिसमें वातानुकूलित उपनगरीय ट्रेनें शामिल हैं।