मुख्यपृष्ठनए समाचारपुलवामा में एक आतंकी ढेर... अधिकारियों का दावा, आतंकी चुनावों में खलल...

पुलवामा में एक आतंकी ढेर… अधिकारियों का दावा, आतंकी चुनावों में खलल डाल सकते हैं

सुरेश एस डुग्गर / जम्मू

सुरक्षाबलों ने कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी को ढेर करने के साथ ही यह दावा किया है कि आतंकी लोकसभा चुनावों में खलल डाल सकते हैं। वे कहते हैं कि आतंकी इरादों से निपटने को हाई अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि पुलवामा में मुठभेड़ जारी है।
पुलिस ने बताया कि कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फ्रेसीपुरा इलाके में गुरुवार की सुबह से ही मुठभेड़ जारी है।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के राजपुरा इलाके के फ्रेसीपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षाधिकारी ने बताया कि उस पार से आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे चुनावों में खलल डाल सकें। हालांकि, अभी तक सुरक्षाबलों ने उनकी सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया है। उड़ी सेक्टर में एलओसी पर शुक्रवार को ही सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इस बीच सुरक्षाधिकारियों का दावा है कि कश्मीर में होने जा रहे लोकतंत्र के इस महापर्व में खलल डालने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और वहां पनाह लेकर बैठे आतंकवादी एक्टिव हो गए हैं।
उनका दावा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने आतंक के नए गठजोड़ लश्कर-इंडियन मुजहीद्दीन-अल बदर को इसकी जिम्मेदारी दी है। अगर खुफिया रिपोर्टों पर यकीन करें तो पाक अधिकृत कश्मीर में लांचिंग पेड पर मौजूद करीब 400 आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ करवाने की तैयारी की जा रही है। यही नहीं आईएसआई ने कश्मीर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को नेस्तनाबूद करने के लिए साजिश का ब्लूप्रिंट भी तैयार किया है। अधिकारी का दावा है कि आतंकियों ने इसके लिए कई प्लान बनाए हैं। इनमें कश्मीर में मौजूद स्लीपर सेल के जरिए लोगों को बरगलाना और जरूरत पड़ने पर धमाके करना भी शामिल है।
वे कहते हैं कि आतंकी कश्मीर में मतदान को प्रभावित करने के इरादे लिए हुए हैं, ताकि पाकिस्तान दुनिया को दिखा सके कि कश्मीरी भारत के खिलाफ हैं। इसके लिए आतंकियों को सुरक्षाबलों के अतिरिक्त मतदान केंद्रों को निशाना बनाने के लिए कहा गया है।
यही नहीं अलग-अलग जगहों पर धमाके करके लोगों में दहशत का माहौल पैदा करना, ताकि वोटिंग पर्सेंटेज गिर सके इसकी भी आतंकी तैयारी कर रहे हैं। जबकि कश्मीर घाटी में मौजूद स्लीपर सेल तक ड्रोन और अन्य तरीकों से हथियार पहुंचाने का प्रयास भी तेज हो गया है। जानकारी के लिए सेनाधिकारियों ने एलओसी पर तैनात जवानों को यह निर्देश दिए हैं कि वे घुसपैठियों पर एलओसी पर ही मार गिराएं।

अन्य समाचार

गुरु नानक