मुख्यपृष्ठनए समाचार30 लाख सरकारी नौकरी देंगे... ठेका-प्रथा बंद करेंगे- राहुल गांधी

30 लाख सरकारी नौकरी देंगे… ठेका-प्रथा बंद करेंगे- राहुल गांधी

रमेश सर्राफ धमोरा / राजस्थान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के अनूपगढ़ में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्थान की 200 सबसे बड़ी कंपनियों के मालिक और सीनियर मैनेजमेंट में पिछड़े वर्ग के लोग नहीं हैं। मोदी ने इन कंपनियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ किए हैं। हिंदुस्थान के 25-30 अमीर लोगों का इतना पैसा माफ कर दिया, जितना 24 साल तक मनरेगा के जरिए मजदूरों को मिलता।
राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा मोदी ने अरबपतियों को दिया है। चुनाव जीतने के बाद हम गरीब, पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को देंगे। लोग कहते हैं कि इससे आदत बिगड़ेगी, लेकिन कोई यह बताए कि जब मोदी अमीरों के पैसे माफ करते हैं, तो उनकी आदत नहीं बिगड़ती क्या? मेरे दिमाग में 16 लाख करोड़ का नंबर है, मैं उसे देखकर चल रहा हूं। राहुल गांधी की इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान में यह पहली सभा थी।
राहुल गांधी ने कहा कि 30 लाख सरकारी पोस्ट को नरेंद्र मोदी ने खाली रखा, अपने 20-25 लोगों की मदद करने के लिए। हम 30 लाख सरकारी रोजगार लोगों को देंगे। सरकार और पीएसयू में ठेकेदारी प्रथा बंद होगी। सरकार की संस्थाओं में काम करने वालों को परमानेंट नौकरी दी जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू करेंगे। अगर नरेंद्र मोदी कर्जा माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस फिर से किसानों का कर्जा माफ करके दिखाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि सेना गांरटी देती थी कि यदि आप शहीद हुए तो परिवार को मुआवजा मिलेगा, कैंटीन मिलेगी, पेंशन मिलेगी। नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर स्कीम लाकर भरोसा तोड़ा है। ये आर्मी ने नहीं कहा कि हमें अग्निवीर चाहिए, ये पीएम ऑफिस से लागू हुई है। जैसे ही हमारे गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना रद्द कर देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्थान के हर गरीब परिवार की एक महिला को हमारी सरकार साल का एक लाख रुपए बैंक अकाउंट में डालेगी। हर महीने 8,500 रुपए सरकार उस दिन तक देगी, जब तक कि आप गरीबी रेखा से बाहर न आ जाएं। यदि आप गरीबी रेखा के नीचे हो, आपके बैंक अकाउंट में हर महीने 8,500 रुपए आते रहेंगे। एक झटके में हिंदुस्थान से हम गरीबी को मिटा देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हम चुनाव जीतने के बाद जातिगत जनगणना करेंगे। यह पता लगाएंगे कि हिंदुस्थान का धन कितने और किन लोगों के हाथ में है। हर संस्था, बड़ी कंपनियों को देखेंगे। पिछड़ों, दलित, आदिवासी, गरीबों की भागीदारी का पता लगाएंगे। दूध का दूध, पानी का पानी करेंगे। उन्होने कहा कि जीएसटी ले आए। हिंदुस्थान के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स दे रहा है। जितना टैक्स आप देते हो, उतना ही अंबानी-अडानी देते हैं। पैसा आपका है। वो कहते हैं कि मैं पिछड़े वर्ग का हूं, लेकिन हिंदुस्थान को चलाने वाले 90 आईएएस अफसरों में सिर्फ 3 लोग।
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्थान के सबसे अमीर 22 लोगों के पास उतना ही पैसा है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है। एक तरफ 70 करोड़ लोग, दूसरी तरफ 22 लोग। 70 करोड़ में से किसान कह रहे हैं कि हमें न्यूनतम समर्थन मूल्य दे दो, युवा कह रहा है कि रोजगार दे दो, महिला कह रही है कि महंगाई से बचाओ। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। नरेंद्र मोदी सीधा कहते हैं कि मैं किसानों को एमएसपी नहीं दूंगा, फिर कहते हैं कि वो तो आतंकवादी हैं।

अन्य समाचार

गुरु नानक