मुख्यपृष्ठनए समाचारसिटीजन रिपोर्टर : रेलवे स्टेशनों पर कूलर दे रहे हैं ... ठंडा...

सिटीजन रिपोर्टर : रेलवे स्टेशनों पर कूलर दे रहे हैं … ठंडा की बजाय गर्म पानी

उल्हासनगर

भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान रेल यात्रियों से उनकी सुख-सुविधा को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है, परंतु असलियत कुछ और ही होती है। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग ठंडे पानी के लिए परेशान हैं। मध्य रेलवे के उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर लगे कूलर से ठंडा की बजाय गर्म पानी आ रहा है। कई स्टेशनों पर कूलरों की दशा दयनीय है। गर्मी के मौसम में ठंडा पानी न मिलने के कारण भारतीय रेलवे अपने वादे के प्रति झूठी साबित हो रही है। ठंडे पानी को लेकर रेल यात्री परेशान दिखाई दे रहे हैं। ‘दोपहर का सामना’ की सिटीजन रिपोर्टर रूबी मिश्रा ने रेलवे की इस लापरवाही की पोल खोली है।
रूबी मिश्रा ने बताया कि मध्य रेलवे के उपनगरीय रेलवे स्टेशन विट्ठलवाड़ी पर दो कूलर लगाए गए हैं। उनमें से एक कूलर गर्म पानी दे रहा है तो वहीं दूसरे कूलर की पीवीसी लाइन ही टूटी हुई है, जहां से ठंडा पानी निकलता है। इसकी वजह से स्थानीय रेलवे प्रशासन ने कूलर को बंद कर रखा है। उल्हासनगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पर कूलर लगाए गए थे, जिसे रेलवे द्वारा निकाल दिया गया है। इन दिनों तपती धूप के कारण गर्मी काफी बढ़ गई है, जिसके चलते इस रेलवे स्टेशन पर यात्री पीने के पानी के लिए तड़प रहे हैं। रेल प्रवासियों को न चाहते हुए भी खान-पान स्टाल से पंद्रह रुपए खर्च कर पानी की बोतल को खरीदना पड़ रहा है।
कल्याण रेलवे स्टेशन पर भी लोगों को नि:शुल्क पीने का ठंडा पानी मिलना मुश्किल हो गया है। यहां सभी प्लेटफॉर्मों पर पानी की व्यवस्था नहीं है। कई रेलवे स्टेशनों पर तो पीने के पानी की टंकी को दो-तीन सालों से साफ तक नहीं किया जाता है। कल्याण, कसारा और कर्जत पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश घनघाव ने बताया कि उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी को लेकर रेल यात्री परेशान रहते हैं। कई स्टेशनों पर सादा पानी मिल रहा है, जो काफी गर्म होता है। कई स्टेशनों पर कूलर जरूर लगाए गए हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन की अनदेखी के चलते वो खराब हैं। रेलवे प्रशासन को चाहिए कि गर्मी के दिनों में इन बंद पड़े कूलरों को वो ठीक करवाए। पीने के पानी की जगह को साफ रखना चाहिए, जिसे साफ न कर रेलवे अपने कर्तव्य से मुकर रही है।
विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अनिल काले ने बंद पड़े कूलर के बारे में बताया कि बंद कूलर के विषय में मरम्मत विभाग कर्जत को सूचना दी गई है। विभाग निरीक्षण करके गया है। जल्द ही कूलर का मरम्मत कार्य किया जाएगा।

अन्य समाचार

झूठ पर झूठ