अमिताभ श्रीवास्तव
पिछले दिनों जब थाईलैंड में अपने पति के साथ छुट्टियां मना रही बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं तो एक तरह से देखने वालों ने आश्चर्य व्यक्त किया था, हंगामा हो गया था कि इतने हॉट लुक में सायना वैâसे? आमतौर पर सादगी पसंद सायना की वैसी तस्वीरें वाकई हैरत में डाल गई थीं, किंतु यह उनकी अपनी निजी लाइफ है इसमें कोई कुछ कहे तो ठीक भी नहीं है। सायना सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और यही वजह भी है कि वे बिंदास हैं। हाल ही में उन्होंने जो तस्वीर डाली वो सब कुछ बयां भी कर देती है। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक वाक्य लिखा है कि मेरे अपने शो की मैं ही स्टार हूं और यदि इस वाक्य को जीवन दर्शन से जोड़कर देखें तो यह बड़ी बात है जिसमें आत्मविश्वास झलकता है। प्रत्येक लोगों में यह भावना होनी चाहिए। सायना यदि युवा खिलाड़ियों की प्रेरणा हैं तो इस एक वाक्य से वे उनको भी जागरूक करती हैं कि निराशा से कोई मतलब नहीं, वो जहां हैं वहीं उनका अपना मंच है और उसकी स्टार वे ही हैं कोई और नहीं।
अंपायर पर आगबबूला गिल
शांत दिखने और समझे जाने वाले शुभमन गिल आखिर अंपायर पर आगबबूला क्यों हो गए? इस दृश्य ने यह जाहिर कर दिया कि कप्तानी का प्रेशर बड़ा होता है, जो किसी भी खिलाड़ी को किसी अनचाहे पैâसले पर भड़का सकता है। हुआ भी ऐसा ही कुछ। राजस्थान रॉयल्स की पारी के १७वें ओवर की आखिरी गेंद पर विवाद हो गया। इस ओवर को राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा डाल रहे थे। सत्रहवें ओवर की आखिरी गेंद को फील्ड अंपायर ने वाइड करार दिया। इसके बाद गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने इसे डीआरएस के लिए चैलेंज किया। थर्ड अंपायर ने पहले इसे वैलिड डिलिवरी करार दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद तीसरे अंपायर ने अपने पैâसले को पलटते हुए इस गेंद को वाइड करार दिया। फिर क्या था, गिल थर्ड अंपायर के इस पैâसले को देखते हुए आगबबूला हो गए और फील्ड अंपायर के पास जाकर बहस करने लगे। दोनों फील्ड अंपायर से काफी देर तक बहस करते दिखे।
पर्पल के आशिक चहल
युजवेंद्र चहल को जहां उनकी पत्नी धनश्री फुल सपोर्ट करती दिख रही हैं, वहीं उनकी आशिकी पर्पल कैप से होती दिख रही है। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने आईपीएल २०२४ के पर्पल कैप की रेस में बाजी मार ली है। राजस्थान रॉयल्स के इस लेग स्पिनर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो विकेट झटके और इसके साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अपने विकेटों की संख्या १० पहुंचा दी है। युजवेंद्र चहल ने इसके साथ ही आईपीएल २०२४ की पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। आईपीएल २०२४ में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला हुआ। गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को आखिरी गेंद पर ३ विकेट से जीता। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने मैच में दो विकेट झटके। उनका बॉलिंग एनालिसिस ४-०-४३-२ रहा। चहल जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए लगता है कि वो इस कैप के हकदार होंगे और यदि ऐसा हुआ तो संभव हैं, टीम इंडिया में आने से भी उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)