मुख्यपृष्ठनए समाचारईडी,सीबीआई के जरिए , चुनाव से पहले विपक्ष के खात्मे की साजिश!...

ईडी,सीबीआई के जरिए , चुनाव से पहले विपक्ष के खात्मे की साजिश! सर्वे में हार से हड़बड़ाई बीजेपी

 ईडी के बाद सीबीआई ने के. कविता को किया गिरफ्तार
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली शराब घोटले के मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर देशभर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भाजपा की किरकिरी हो रही है। चारों ओर भाजपा की आलोचना की जा रही है। विपक्ष बार-बार भाजपा पर तानाशाही पद्धति से सरकार चलाने का आरोप लगा रहा है। इसी के साथ ही भाजपा पर यह आरोप भी लगते रहे हैं कि वो केंद्रीय जांच एजेंसियों, ईडी और सीबीआई के जरिए विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है। दिल्ली शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसी का ताजा उदाहरण है कि भाजपा चुनाव से पहले समूचे विपक्ष के खात्मे की साजिश रच रही है। इसी कड़ी में कल ईडी के बाद अब सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। पिछले दिनों कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को २३ अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने बीआरएस नेता के. कविता को १५ मार्च को गिरफ्तार किया था। के. कविता मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार की गई थीं। अभी वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले शनिवार को सीबीआई ने उनसे जेल के अंदर पूछताछ की थी, जिसके बाद अब सीबीआई ने यह एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई आज उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। राजनीति के विश्लेषकों की मानें तो लोकसभा चुनाव के सर्वे में भाजपा को हार का डर सता रहा है। यही वजह है कि अपनी हार की हड़बड़ाहट में आकर भाजपा विपक्ष के खात्मे की साजिश रच रही है।

देश में भाजपा विरोधी माहौल
इन दिनों हिंदुस्थान में भाजपा विरोधी माहौल बन गया है। पिछले १० वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी के बढ़ते मामलों को लेकर लोग मोदी सरकार के कामकाज से नाखुश हैं। ऐसे में देश के पीएम नरेंद्र मोदी के `इस बार, ४०० पार’ की डगर मुश्किल-सी नजर आ रही है। इसी बीच कुछ दिनों में भाजपा के सामने अचानक कुछ अवांछित समस्याएं आ गई हैं। इन समस्याओं को सुलझाने में पार्टी अभी तक असफल ही दिखाई दे रही है। भाजपा के सामने ऐसे मुद्दे हैं जो पार्टी को उसके लक्ष्यों से दूर धकेल रहे हैं। इन मुद्दों में गुजरात और वेस्ट यूपी में राजपूतों की नाराजगी, कर्नाटक में लिंगायत धर्म गुरु द्वारा केंद्रीय मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलना है।

अन्य समाचार