मुख्यपृष्ठनए समाचारदूध के भाव में उबाल! ...बिक रहा ९० रुपया लीटर

दूध के भाव में उबाल! …बिक रहा ९० रुपया लीटर

गरीबों की पहुंच से दूर हुआ दूध
सामना संवाददाता / भिवंडी
मजदूर बाहुल्य शहर भिवंडी में तबेले के दूध के भाव में उबाल आया हुआ है। इन दिनों शहर में ९० रूपए प्रति लीटर के भाव से दूध बिक रहा है, जिसके कारण ईद के मौके पर गरीब व आम आदमी की पहुंच से यह दूर होते जा रहा है। महंगे होने के कारण लोग पैकेट का दूध इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। हालांकि, दूध विक्रेता बढ़ते दाम का कारण गर्मी में दूध की कमी व बढ़ती महंगाई को बता रहे हैं। भिवंडी मजदूर बाहुल्य इलाका है, जहां पर बड़ी तादात में गरीब मजदूर रहते हैं और यह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पगार कम होने और महंगाई की वजह से मजदूरों का दूध खरीदना मुश्किल हो गया है। ‘पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी’ अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अब्दुल गनी खान का कहना है कि भिवंडी में संगठित दूध माफिया द्वारा शेयर मार्वेâट की तरह दूध का भाव रोजाना मनमानी तरीके से घटाया-बढ़ाया जाता है। ईद के दिन शहर में ९० रुपए प्रति लीटर से ज्यादा के भाव में दूध बिका औैर जल्द ही यह शतक मार देगा। उनका कहना है कि दूध के भाव पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होती है, लेकिन जिला प्रशासन व अन्न औषधि विभाग की घोर अनदेखी के कारण दूध विक्रेता मनमाने तरीके से दूध का भाव बढ़ा रहे हैं। इधर तबेला मालिकों का कहना है कि गर्मी के सीजन में भैंस कम दूध देती है और चारे का भी भाव बढ़ जाता है, जिसकी वजह से मजबूरन हमें भी दूध का भाव बढ़ाना पड़ता है।

अन्य समाचार