मुख्यपृष्ठनए समाचारपानी की समस्या से जूझ रहे नागरिकों का आह्वान ... ‘नो वाटर-नो...

पानी की समस्या से जूझ रहे नागरिकों का आह्वान … ‘नो वाटर-नो वोट!’ …अंबरनाथ के लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

सामना संवाददाता / अंबरनाथ
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले अंबरनाथ-पूर्व के सैकड़ों नागरिकों ने चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। उन्होंने अपने कॉम्प्लेक्स के मुख्य गेट पर ‘नो वाटर-नो वोट’ का बैनर लगा दिया है। अंबरनाथ पूर्व कानसाई सेक्शन के मोहनपुरा कॉम्प्लेक्स के नजदीक स्वामी वेद प्रकाश गार्डन में सौ-सवा सौ फ्लैट हैं, जिसमें साढ़े चार सौ से पांच सौ लोग रहते हैं। पिछले कई महीनों से यहां के लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। जलार्पूित विभाग में बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब उनकी समस्या हल नहीं हुई तो उन लोगों ने बिल्डिंग के मुख्य गेट पर ‘नो वाटर-नो वोट’ का पोस्टर लगा दिया।

मनपाकर्मी नहीं सुनते हैं बात
वहीं बिल्डिंग में रहनेवाली एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब हम मनपा कार्यालय में फोन करते हैं या शिकायत करने के लिए जाते हैं तो वहां हमारी बात नहीं सुनी जाती है। पानी की पाइप लाइन में प्रेशर कम होने, पाइप टूटे होने की बात कह कर हम लोगों को भटकाया जाता है। वहीं बगल की इमारत में समय से पानी आता है, और हम लोगों की इमारत में मात्र १० मिनट ही पानी आता है। इसलिए हम सभी ने यह निर्णय लिया है कि जब तक पानी की किल्लत दूर नहीं होती तब तक हम लोग ‘नो वाटर-नो वोट’ की बात पर डटे रहेंगे।

‘तो करेंगे उपोषण’
इस संबंध में पूर्व नगरसेविका अपर्णा भोईर ने बताया कि जलार्पिूत विभाग से शिकायत करने पर वह तकनीकी समस्या का बहाना बताकर बात को टाल देते हैं। उनकी इस हरकत से सैकड़ों नागरिक पिछले कई महीनों से परेशान हैं। अगर जल्द ही इस समस्या से मुक्ति नहीं मिली तो हम लोग उपोषण करेंगे।

अन्य समाचार