मुख्यपृष्ठनए समाचारसोशल मीडिया पर ‘इंडिया’ की बढ़ी रफ्तार, इंस्टा पर कांग्रेस आगे! ......

सोशल मीडिया पर ‘इंडिया’ की बढ़ी रफ्तार, इंस्टा पर कांग्रेस आगे! … यूट्यूब पर ‘आप’ ने सबसे ज्यादा सबस्क्राइबर्स जोड़े

भाजपा ने गूगल एड पर खर्च किए ३९ करोड़ रुपए
सामना संवाददाता / मुंबई
आज चुनाव में डिजिटल दुनिया की धूम मची हुई है। किस दल या नेता के ज्यादा फॉलोवर्स हैं और किसे ज्यादा लाइक और कमेंट मिल रहे हैं, इससे लोकप्रियता और जीत-हार की संभावनाएं व्यक्त की जाती हैं। इस समय इंस्टा और यूट्यूब सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफॉर्म बने हुए हैं। इनमें पिछले कुछ दिनों में इंस्टा पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई है जबकि यूट्यूब पर ‘आप’ का दबदबा नजर आरहा है।
बता दें कि २०१४ से ही चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया अहम हथियार बन गया है। ऑनलाइन वैंâपेन से जनता का मूड और जमीनी हकीकत की तस्वीर भी लगभग साफ हो जाती है। हाल ही में इंडिया टुडे की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस टीम ने भाजपा, कांग्रेस, आप और टीएमसी के सोशल मीडिया पेज और अकाउंट्स की ग्रोथ का एनालिसिस किया। इनके साथ ही इन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के जनवरी, फरवरी और मार्च के आंकड़ों का विश्लेषण भी किया। इस विश्लेषण से पता चलता है कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर नए यूजर्स को जोड़ने में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, भाजपा से आगे रहीं। ममता बनर्जी की टीएमसी इस समय लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन बाकी पार्टियों के मुकाबले टीएमसी की सोशल मीडिया पर उपस्थिति काफी कम है। तमाम बड़ी पार्टियों के नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे बढ़त बनाए हुए हैं। ‘एक्स’ पर बीजेपी ने जनवरी और फरवरी में १.२ लाख फॉलोअर्स हर महीने जोड़े, जबकि मार्च में पार्टी के एक्स अकाउंट से १.७ लाख नए यूजर्स जुड़े। एनालिटिक्स फर्म सोशल ब्लेड के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के एक्स पर जनवरी में ५९ हजार, फरवरी में ७० हजार और मार्च में १.०८ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े, वहीं टीएमसी ने जनवरी में १,६००, फरवरी में १,८०० और मार्च में ६,४०० फॉलोअर्स जोड़े। यूट्यूब पर आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जहां तक नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने की बात है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर लगातार बढ़ोतरी हुई है, जबकि भाजपा के यूट्यूब चैनल में लगातार गिरावट देखी गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल ने तीन महीनों में ५.९ लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। पार्टी ने मार्च में ३.६ लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़े। यही वो महीना था, जब दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। इस साल के तीन महीनों में भाजपा के यूट्यूब चैनल पर ५.३ लाख और कांग्रेस के ५ लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े। टीएमसी के महज २८ हजार सब्सक्राइबर्स ही बढ़े। हालांकि सब्सक्राइबर्स घटने के बावजूद बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर जारी होने वाले वीडियो पर करोड़ों व्यूज आए। आम आदमी पार्टी के वीडियोज पर ३०.७८ करोड़ और कांग्रेस के वीडियोज पर १६.६९ करोड़ व्यूज मिले। डेटा के मुताबिक, टीएमसी के यूट्यूब चैनल को ९.३ करोड़ बार देखा गया। फर्स्ट टाइम वोटर्स तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए राजनीतिक पार्टियां इस बार इंस्टाग्राम पर भी ऑनलाइन वैंâपेन चला रही हैं। हाल ही में एनालिसिस में पता चला था कि भाजपा ने गूगल एड पर ३९ करोड़ रुपए खर्च किए।

 

अन्य समाचार