मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतियोग थेरेपी कैंसर रोगियों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करेगी-विक्रांत वर्मा

योग थेरेपी कैंसर रोगियों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करेगी-विक्रांत वर्मा

-सीपीडब्ल्यूडी ने कैंसर रोगियों के लिए निःशुल्क योग थेरेपी लागू की

सामना संवाददाता / मुंबई

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 21 जून 2015 से पूरी दुनिया के लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। सीपीडब्ल्यूडी मुंबई के कार्यकारी अभियंता (सिविल) विक्रांत वर्मा ने कहा कि योग और हमारा जीवन दोनों एक सिक्के की तरह एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। वर्मा ने कहा कि अगर कोई इसका नियमित अभ्यास कर सके तो योग हर इंसान को समग्र सफलता दिला सकता है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से हमने सामुदायिक केंद्र भवन के गृह कल्याण केंद्र में गरीब और जरूरतमंद कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त योग और थेरेपी लागू की है। डॉ. बिजय महराना, जो एक प्रसिद्ध डॉक्टर और योग में विशेषज्ञ हैं, सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से कैंसर रोगियों को अभिनव योग थेरेपी सिखाएंगे, जो निश्चित रूप से रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक होगी।
रमेश गर्ग, मुख्य अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी मुंबई ने कहा, “मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि सीपीडब्ल्यूडी असहाय और जरूरतमंद कैंसर रोगियों के लिए अद्भुत काम कर रहे हैं। हम निश्चित रूप से गृह कल्याण केंद्र सामुदायिक केंद्र भवन में गरीब कैंसर रोगियों को योग चिकित्सा सिखाने के इस नेक काम को जारी रखेंगे।” डॉ. जे.एम. सिंह, वेलफेयर ऑफिसर ने कहा, “डॉ. बीजय महाराना जिन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, कल्याण के साथ योग में जागरूकता पैदा करने के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मान्यताओं को सम्मानित किया है। गृह कल्याण केंद्र, सेक्टर-1 और सेक्टर-7 में कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त योग का सीपीडब्ल्यूडी मुंबई का यह परोपकारी कल्याणकारी कार्य एक शानदार निर्णय है और यह निश्चित रूप से दूसरों को भी सामाजिक सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।”
सीपीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता (इलेक्ट्रिकल) लोचन कुमार ने कहा, “गृह कल्याण केंद्र स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह के दौरान छोटे बच्चों के बीच इस शानदार कार्यक्रम में भाग लेकर मुझे बेहद खुशी महसूस हुई।”
डॉ. सुमित्रा महराना ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कल्याण अधिकारी जे.एम. सिंह, सीपीडब्ल्यूडी के सभी कर्मचारियों, जी.के.के. स्कूल के छात्रों, रक्तदाताओं, माता-पिता और शिक्षकों को धन्यवाद दिया।

अन्य समाचार