आईपीएल हो या टी२०…अपने बल्ले चौके-छक्के जड़कर सामनेवाली टीम को चारों खाने चित करने वाले सूर्यकुमार यादव की धांसू बल्लेबाजी से तो सभी डरते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि `सूर्या’ किससे डरते हैं। तो चलिए, हम आपको बता देते हैं। दरअसल, सूर्यकुमार जसप्रीत बुमराह से डरते हैं। हाल ही में सूर्यकुमार ने बताया, `प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट में जसप्रीत बुमराह का सामना करने में उनको डर लगता है। मैं फील्ड के हिसाब से खेलता हूं और इन शॉट की प्रैक्टिस करता हूं। मैं वहां जाता हूं और एन्जॉय करता हूं। पॉइंट के ऊपर से जो शॉट मारा, वो काफी अच्छा रहा। ईशान ने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है। लगभग २-३ साल हो गए हैं जब मैंने नेट्स में उसके (बुमराह) खिलाफ बल्लेबाजी की थी, क्योंकि वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता है या मेरा पैर तोड़ देता है।’ बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल २०२४ में जीत की पटरी पर लौट आई है। हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ७ विकेट से हराया। मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ १९ गेंद में ५२ रन की धमाकेदार पारी खेली। बेंगलुरु के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए।