बेबाकी से अपनी बात कहनेवाली विद्या बालन ने सीरीज ‘एक्सप्रेसो’ के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ अपने अफेयर, विवाह और अपने पास्ट रिलेशनशिप पर भी बात की। विद्या ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्होंने भी रिश्ते में धोखा खाया है, उनका एक बॉयफ्रेंड था, जिसने उन्हें चीट किया था। इसका उनकी लाइफ पर भी असर पड़ा था। उस बुरे वक्त को याद करते हुए विद्या ने कहा, ‘मुझे चीट किया गया था। जिस पहले लड़के को मैंने डेट किया था, उसने मुझे धोखा दिया था। मुझे याद है कि हमारा ब्रेकअप हुआ था और मैं वैलेंटाइन डे पर उसे मिलने उसके कॉलेज चली गई और उसने मुझे देखा और कहा, ‘मैं अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जा रहा हूं।’ मैंने सोचा ये हो क्या रहा है। उसने सच में मुझे तोड़कर रख दिया था, लेकिन मैंने मेरी लाइफ में उससे बहुत कुछ अच्छा किया है।’ विद्या ने कहा ‘मैं सीरियल डेटर नहीं थी, मैंने कम ही लोगों को डेट किया और शुक्र है जिसे मैंने सबसे लंबे समय तक डेट किया उसी से शादी की।’ पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, वैâसे दोनों एक-दूसरे को डेट करते थे। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक दोनों ने अपना रिश्ता दुनिया से छुपाए रखा और वे दोनों कार में घूमा करते थे। शुरुआत में उनकी सारी डेट केवल कार में घूमकर होती थी। विद्या ने कहा, तब पैपराजी कल्चर शुरू ही हुआ था और वो नहीं चाहती थीं कि लोगों को उनके रिश्ते के बारे में पता चले। उस समय को विद्या ने अपने जीवन का सबसे खूबसूरत समय बताया।