मुख्यपृष्ठस्तंभइनसाइड स्टोरी : धमकीबाजों के निशाने पर बॉलीवुड

इनसाइड स्टोरी : धमकीबाजों के निशाने पर बॉलीवुड

-सलमान ही नहीं, अमिताभ और शाहरुख सहित दर्जनों सितारों को मिल चुकी हैं धमकियां

एसपी यादव

कहा जाता है कि हर चमकनेवाली चीज सोना नहीं होती, ठीक उसी तरह बॉलीवुड सितारों की चमकती-दमकती जिंदगी में भी दहशत का अंधेरा देखने को मिलता है। कभी पैसों के लिए अंडरवर्ल्ड के सरगना, तो कभी अपनी सामाजिक धौंस बढ़ाने के लिए अलग-अलग संगठन फिल्मी सितारों को धमकाते रहते हैं। धमकियों का सिलसिला चलता रहता है। पुलिस प्रशासन थोड़ी-बहुत सुरक्षा बढ़ाकर हाथ खड़ा कर लेता है और जब कोई संगीन घटना हो जाती है, तब सभी दोषारोपण के लिए किसी और का नाम तलाशने लगते हैं।
सलमान खान को बार-बार धमकी
सलमान खान को लॉरेंस बीश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकियां मिलती रही हैं। अब जब उनके घर के बाहर गोली चली है, तो मुंबई में जर्जर हो चली कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सलमान खान पर तीन बार हमले की कोशिश हो चुकी है। मतलब साफ है कि धमकीबाजों के मन में मुंबई पुलिस या कानून की कमान थामनेवालों का कोई डर नहीं है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह को फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान गैंगस्टर छोटा राजन से धमकी मिली। कथित तौर पर सेट पर एक धमकी भरा नोट मिला, जिसमें लिखा था- ‘अगला निशाना शाहरुख होंगे।’ कुछ दिनों बाद शाहरुख को उनके कार्यालय में एक चेतावनी कॉल मिली। `पठान’ की रिलीज के बाद भी शाहरुख खान को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली।
आमिर खान
आमिर खान को २००५ में अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी। बाद में उनके टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के दौरान भी जान से मारने की धमकी मिली थी। बाद में उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी। हालांकि, आमिर खान ने एहतियात बरतते हुए १० करोड़ की मर्सडीज कार खरीद ली है, जिस पर बम और गोलियों का असर नहीं होगा।
अक्षय कुमार
यह भले ही बेतुका और हास्यास्पद लगे, लेकिन बॉलीवुड के शीर्ष सितारों में से एक अक्षय कुमार को गैंगस्टर रवि पुजारी से जान से मारने की धमकी सिर्फ इसलिए मिली थी, क्योंकि अक्षय ने निजी कारणों से अपनी नौकरानी को नौकरी से निकाल दिया था। इसके अलावा, फरहान अख्तर, सोहेल खान, फरहान आजमी और रितेश सिधवानी जैसी अन्य हस्तियों को भी रवि पुजारी और उनके गिरोह से मौत की धमकियां मिलीं। खैर, ज्यादातर सही समय पर पुलिस के हस्तक्षेप से हमारे पसंदीदा सेलेब्स के आस-पास सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिली है।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई थी। हाल ही में १ मार्च को नागपुर पुलिस को किसी ने फोन कर कहा कि अमिताभ और धर्मेंद्र के बंगले को बम से उड़ा देंगे।
दीपिका पादुकोण
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज होने पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को हिंदू दक्षिणपंथी और जाति समूहों की ओर से लगातार धमकियां मिलती रहीं। लंबे समय तक दीपिका सांसत में रहीं।
आलिया भट्ट, सोनी राजदान और महेश भट्ट
२०१७ में आलिया भट्ट और उनके परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देनेवाले ने ५० लाख रुपए की मांग की थी और पैसे न देने पर गोली मार देने की धमकी दी थी।
विकी और कैटरीना
सांताक्रुज पुलिस ने सेलिब्रिटी जोड़ी विकी कौशल और कैटरीना कैफ को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
अरिजीत सिंह
सिंगर अरिजीत सिंह से अंडरवर्ल्ड ने पांच करोड़ रुपए का हफ्ता मांगा था। जब अरिजीत सिंह ने पैसे देने से इनकार दिया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
स्वरा भास्कर
जून २०२२ में अभिनेत्री स्वरा भास्कर के वर्सोवा आवास पर एक धमकी भरा पत्र मिला। हिंदी में लिखे इस पत्र में स्वरा को भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई थी। वर्सोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, पर अभी तक जांच-पड़ताल ही चल रही है।
किच्चा सुदीप
कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार किच्चा सुदीप को भी हाल में धमकी भरा पत्र मिला। पत्र भेजनेवाले ने उनके निजी वीडियो सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी। इस बारे में ५ अप्रैल को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। किच्चा सुदीप ने दावा किया है कि उन्हें पता है कि किसने पत्र भेजकर धमकी दी है।
करण जौहर
साल २०१३ में करण जौहर को जान से मारने की धमकी भरे कॉल आए। उन्हें लगातार एक महीने से धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई और अपराध शाखा ने मामले की जांच संभाली। हालांकि, हाथ कुछ नहीं लगा।
मल्लिका शेरावत
२०१३ में `डर्टी पॉलिटिक्स’ में नजर आईं मल्लिका शेरावत ने कहा कि उनके भाई को धमकी भरे कॉल आए, क्योंकि वह राजस्थान के एक राजनेता द्वारा भंवरी देवी की कथित हत्या पर आधारित फिल्म कर रही थीं। मल्लिका ने फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किसी ने उनके भाई को फोन कर धमकाया है। कहा है कि अपनी बहन को इससे दूर रहने को कहो।
आयशा टाकिया
२०११ में आयशा टाकिया और उनके परिवार को अंडरवर्ल्ड से जबरन वसूली के कॉल आए। आयशा ने क्राइम ब्रांच में धमकी देनेवाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जो उन्हें उनके पति फरहान आजमी और उनके ससुर अबू आसिम आजमी को बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था।
बोनी कपूर
२०१३ में बोनी कपूर को लगभग एक साल पहले उनके आवास पर हुई डकैती में कथित तौर पर शामिल एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी भरे कॉल आए। उस समय उनके आवास से ६ लाख रुपए का कीमती सामान चोरी हो गया था। उस व्यक्ति ने लुटेरों की कैद का बदला लेने के लिए बोनी कपूर को उनके ही घर में जान से मारने की धमकी दी।

अन्य समाचार