राधेश्याम सिंह / वसई
वसइ-विरार में भारी प्रदूषण पैâला रही आरएमसी परियोजनाओं के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत महानगरपालिका ने मालजीपाड़ा स्थित मेसर्स एनजी प्रोजेक्ट को बंद करने का आदेश दिया है, जबकि छह अन्य परियोजनाओं को प्रदूषण रोकथाम मानदंडों के अनुपालन के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। मुंबई-अमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग के किनारे विभिन्न स्थानों पर सीमेंट कंक्रीट की आरएमसी परियोजनाएं स्थापित की गई हैं। यहां से प्रतिदिन भारी वाहन, मिक्सर व रेत लदे वाहन गुजरते हैं, लेकिन ये प्रोजेक्ट मालिक पर्यावरण के लिहाज से किसी भी नियम का पालन नहीं करते हैं। प्रदूषण रोकने की कोई व्यवस्था न होने के कारण पैâक्ट्रियों से लगातार वायु प्रदूषण हो रहा है। प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है और नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने लगा है। आखिरकार, बोर्ड की तरफ से कार्रवाई के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मालजीपाड़ा में मेसर्स एनजी प्रोजेक्ट्स पैâक्ट्री प्रदूषण नियमों का उल्लंघन कर चलाई जा रही है। बोर्ड ने वसई-विरार मनपा को इस पैâक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिन परियोजनाओं में निर्माण के दौरान प्रदूषण रोकने के उपाय नहीं किए गए हैं, उन्हें भी नोटिस जारी करने का काम किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, अब तक छह परियोजनाओं को उपाय करने के लिए नोटिस दिया गया है, जबकि दो परियोजनाओं को नोटिस दिया जाना प्रस्तावित है। आनंद काठोले (उपप्रादेशिक अधिकारी, महाराष्ट्र राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) ठाणे-पालघर ने बताया कि प्रदूषण पैâलानेवाली परियोजनाओं पर कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में एक प्रोजेक्ट को बंद करने के लिए महानगरपालिका को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा प्रदूषण रोकने के उपाय करने के लिए छह परियोजनाओं को नोटिस जारी किया गया है।