मुख्यपृष्ठनए समाचारनायर अस्पताल के छात्रावास में अंधेरा! ...असुविधाओं को लेकर छात्रों ने किया...

नायर अस्पताल के छात्रावास में अंधेरा! …असुविधाओं को लेकर छात्रों ने किया आंदोलन अस्पताल प्रशासन ने नहीं किया कोई प्रबंध

सामना संवाददाता / मुंबई
नायर डेंटल कॉलेज व अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर के छात्रावास की चौथी मंजिल पर पिछले १० दिनों से अंधेरा है। उल्लेखनीय है कि ६ अप्रैल को छात्रावास के एक कमरे में आग लग गई थी। इसके बाद छात्रावास में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी, लेकिन आज तक इस छात्रावास में बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की तरफ से इस छात्रावास में रहनेवाले छात्रों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। इसके खिलाफ कल छात्रावास के छात्रों ने डीन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
नायर डेंटल कॉलेज व अस्पताल के नवनिर्मित ११ मंजिला का उद्घाटन हाल ही में महाराष्ट्र के असंवैधानिक मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। उसके बाद ६ अप्रैल को छात्रावास की दसवीं मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई थी। इस हादसे में जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कमरे में मौजूद सभी सामान जलकर राख हो गए थे। इस हादसे के बाद से ही छात्रावास की चौथी मंजिल पर बिजली की आपूर्ति खंडित हो गई। ऐसे में इस मंजिल पर रहनेवाले छात्रों को कॉलेज के एक छोटे से हॉल में अस्थायी निवास की व्यवस्था की गई। बता दें कि इस छात्रावास में करीब २८० छात्र रहते थे, लेकिन घटना के बाद अधिकांश छात्र अपने घर चले गए हैं। करीब १५० छात्रों में से कुछ को सातवीं मंजिल पर स्थित हाल की लाइब्रेरी में तो कुछ को कॉमन रूम में रहने की व्यवस्था की गई है। आरोप है कि घटना को हुए१० दिन का समय बीत चुका है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है।
तत्काल बुलाई गई बैठक
छात्रों के आंदोलन पर संज्ञान लेते हुए नायर डेंटल कॉलेज व अस्पताल की डीन डॉ. नीलम अंद्राडे ने छात्रों के साथ तत्काल बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि अग्निसुरक्षा समेत विभिन्न सुधार तुरंत किए जाएंगे। छात्रों का यह भी कहना था कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि गुरुवार तक छात्रावास में बिजली आ जाएगी।

कैंटीन के ठेकेदार से चल रही बातचीत
डॉ. अंद्राडे लोक द्वारा निर्माण विभाग को छात्रावास के कमरे में आग लगने की रिपोर्ट दी गई है। इस पर चर्चा हुई है और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। साथ ही वैंâटीन में छात्रों के लिए २५० रुपए में दो वक्त का भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया गया है, लेकिन छात्रों द्वारा इससे इनकार करने पर ठेकेदार से बातचीत चल रही है।

अन्य समाचार