दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के फाउंडर मशहूर शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने संदीप वांगा रेड्डी की रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ को फूहड़ और बदतमीज फिल्म बताया है। अपने एक इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि एनिमल जैसी फिल्में हमारे समाज को दस साल पीछे ले जाती हैं। इस तरह की फिल्म बननी ही नहीं चाहिए थी। आपने पैसा कमा लिया, आपने दिखाया कि आपका हीरो जानवर की तरह बर्ताव करता है। कुछ सोशल वैल्यू होनी चाहिए या लोग सिर्फ पैसे के लिए काम कर रहे हैं? उन्होंने फिल्म के उस सीन के बारे में भी बात की, जिसमें रणबीर का किरदार तृप्ति डिमरी के किरदार जोया से जूता चाटने को कहता है। इस सीन की खूब आलोचना हुई थी और अब विकास दिव्यकृति ने भी इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि दुख होता है जब हम ऐसी लापरवाह और मतलबी फिल्में बनाते हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘१२वीं फेल’ में खुद की भूमिका निभाई और वह फिल्म के लेखकों में से भी एक हैं।