मुख्यपृष्ठखेलफुल फॉर्म में डीके!

फुल फॉर्म में डीके!

क्रिकेट जगत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनके बल्ले की आग कभी खत्म नहीं होती। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक नाम है दिनेश कार्तिक का। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने जिस अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई की, उसे देखकर तमाम एक्सपर्ट्स डीके को टीम में शामिल करने की वकालत करने लगे हैं। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में मात्र ३५ गेंदों में ८३ रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने ७ छक्के और पांच चौके लगाए थे। हालांकि, उनकी टीम हार गई, लेकिन डीके की धमाकेदार बल्लेबाजी ने सभी को चौंका दिया। वैसे बता दें कि आईपीएल २०२४ में दिनेश कार्तिक तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने खूब प्रभावित भी किया है। वो निचले क्रम पर आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करने आते हैं और उनके पास खेलने के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता, लेकिन उन्हें जितना भी वक्त मिलता है वो ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं। ऐसे में अगर कार्तिक इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो क्या वो टी२० वर्ल्ड कप २०२४ में खेल पाएंगे, ये बड़ा सवाल है। कार्तिक ने इस सीजन में अब तक खेले ६ मैचों में ७१.५० की औसत के साथ ही १९०.६७ की स्ट्राइक रेट के साथ १४३ रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर उन का नाबाद ५३ रन रहा है।

अन्य समाचार