मुख्यपृष्ठनए समाचारठंडी पड़ गई राणा! ...बोली, नहीं है मोदी लहर

ठंडी पड़ गई राणा! …बोली, नहीं है मोदी लहर

भ्रम न पालें कार्यकर्ता
सामना संवाददाता / मुंबई
अमरावती सीट से बीजेपी की उम्मीदवार नवनीत राणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह इस भ्रम में न रहें कि ‘पीएम मोदी की लहर है’। यानी हवा में उड़ने वाली राणा अब ठंडी पड़ गई है। बता दें कि नवनीत को बीजेपी ने अमरावती से प्रत्याशी बनाया है। नवनीत राणा ने अमरावती में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि २०१९ में पीएम मोदी की हवा थी तब मैं निर्दलीय चुनकर आई थी। इसलिए चुनाव को हल्के में नहीं लेना है। पीएम मोदी की हवा है, इसके भ्रम में कार्यकर्ता न रहें। इतनी बड़ी व्यवस्था होने के बाद भी २०१९ में एक निर्दलीय के रूप में चुनी गई थी। नवनीत राणा ने कहा कि हमें यह चुनाव ग्राम पंचायत की तरह लड़ना है। १२ बजे तक बूथ पर सभी वोटिंग हो जानी चाहिए और सभी को वोट करना चाहिए।
बयान पर नवनीत की आई सफाई
विपक्ष के हमले के बीच नवनीत ने वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। नवनीत ने कहा कि विपक्ष मेरे वीडियो को एडिट करके खबरें पैâला रहा है। हम मोदी के नाम पर लोगों के पास जा रहे हैं। देश के विकास के लिए मोदी चाहिए। विपक्ष को गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए। मैं मोदी के नाम पर हर जगह जा रही हूं और देश की भलाई के लिए वोट मांग रही हूं।

नवनीत के बहाने विपक्ष का बीजेपी पर कटाक्ष
विपक्ष ने नवनीत के बयान को तुरंत उठा लिया है। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि नवनीत ने जो कहा वह सच है। बीजेपी खुद जानती है कि मोदी लहर नहीं है। यह बीजेपी के तरीके में दिख रहा है कि वह एक के बाद एक विपक्ष के नेता को मैदान में उतार रही है। जिन नेताओं पर उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, उन्हें इम्पोर्ट कर रही है।

अन्य समाचार