सामना संवाददाता/ मुंबई
शिवसेना से गद्दारी कर भाजपा के साथ सत्ता में शामिल होने वाले एकनाथ शिंदे को इस लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगेगा। वहीं अजीत पवार गुट को भी दिन में तारे दिखेंगे! ऐसा राज्य की जनता का मूड बोल रहा है। महाराष्ट्र के एक ताजा ओपिनियन पोल में इस लोकसभा चुनाव में शिंदे गुट और अजीत पवार गुट को मात्र एक से दो सीट मिलति दिख रही है। ऐसे में साफ है कि शिंदे गुट का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है, तो अजीत पवार का दम घुटने की नौबत दिख रही है।
बता दें देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल है। इस बीच एक टीवी चैनल का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है। महाराष्ट्र में कुल ४८ लोकसभा सीटें हैं। जिनमें महाविकास आघाडी को २० से अधिक और भाजपा को २५ सीटों के करीब सीटें मिलने की संभावना है। यदि इसे सच मानें तो शिंदे गुट और अजीत पवार गुट के हाथ में क्या सिर्फ झुनझुना आएगा। ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट को इस चुनाव में सिर्फ २ से ३ सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा, जबकि अजीत पवार गुट को एक भी सीट पर कामयाबी नहीं मिलेगी। जानकारों के अनुसार अजीत पवार गुट का खाता भी नहीं खुलेगा। चुनाव बाद यह गुट टूट सकता है।