आईपीएल २०२४ का अभी सीजन आधा भी खत्म नहीं हुआ और १४ बार २०० या उससे ज्यादा का स्कोर किया जा चुका है। वहीं चार बार २५० से भी अधिक रन बन चुके हैं। इन हाई स्कोरिंग मैचों को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स बैट और बॉल के बीच खत्म होती प्रतियोगिता को लेकर चिंता जता रहे हैं। इस बीच खेल में इस्तेमाल होने वाली गेंद को लेकर भी बहस छिड़ गई है। गौतम गंभीर ने तो गेंद बनाने वाली कंपनी को बदल देने की बात कह दी है। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाज काफी संघर्ष करते दिख रहे हैं, जबकि बल्लेबाजों के लिए मजे ही मजे हैं। लीग की पिछली चारों पारियों में २०० से ज्यादा रन बने, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ २२३ रनों स्कोर चेज भी हो गया। गौतम ने इस पर गंभीर चिंता जताते हुए एक मांग रखी है। उन्होंने गेंद बनाने वाली कंपनी को बदलने के लिए कहा है, ताकि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच बैंलेंस बना रहे। गंभीर चाहते हैं कि आईपीएल में कूकाबुरा की जगह ड्यूक बॉल का इस्तेमाल हो। गंभीर का मानना है कि आईपीएल में इस्तेमाल होने वाली गेंद से बॉलर्स को बहुद ज्यादा मदद नहीं मिलती, ऊपर से फ्लैट पिच गेंदबाजों के लिए काल बन जाती है। ऐसे में अपने सीम और स्विंग के लिए मशहूर ड्यूक कंपनी की गेंद उनके लिए राहत ला सकती है।