आईपीएल २०२४ में एक ओर जहां गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली के खिलाफ सिर्फ ८९ रनों पर ढेर हो गई तो दूसरी ओर श्रीलंका और साउथ अप्रâीका की महिला टीम के बीच खेले गए वनडे मैच में दो बड़े शतक लगे। साउथ अप्रâीका के लिए उसकी कप्तान वोल्वार्ड्ट ने नाबाद १८४ रनों की पारी खेली तो दूसरी ओर ३०१ रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने १३९ गेंदों में २६ चौके और ५ छक्के उड़ाते हुए नाबाद १९५ रन ठोकते हुए ऐतिहासिक जीत दिला दी। चमारी अटापट्टू ने भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। श्रीलंका की महिला टीम और साउथ अफ्रीकी की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला १७ अप्रैल को खेला गया। बुधवार को खेले गए मुकाबले में ६ विकेट के साथ जीत दर्ज कर श्रीलंका ने वनडे सीरीज १-१ से बराबर कर ली। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लौरा वोल्वार्ड्ट के नाबाद १८४ रन की मदद से ३०२ रन बनाए थे। श्रीलंका टीम की कप्तान ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए यह टारगेट हासिल कर लिया।