उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी में एक बार फिर लोगों ने पुलिस पर हमला किया है। मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा का है, जहां पुलिस और प्रशासन की टीम की कोर्ट के आदेश पर मेड़बंदी कराने पहुंची थी। आक्रोशित ग्रामीणों के हमले में तीन दारोगा और तीन सिपाही घायल हो गए हैं। पुलिस की तरफ से 100 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामला 18 अप्रैल (गुरुवार) का है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जमीन की मेड़बंदी और कब्जा कराने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दारोगा और सिपाहियों पर लाठी डंडे, ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। महिलाओं और पुरुषों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और मौके से खदेड़ दिया।
इस बवाल में तीन दारोगा और तीन सिपाही चोटिल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 100 हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
शहर के ब्रह्मनाल मोहल्ले के गोपीनाथ पुत्र स्व. मूसे के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने पैमाइश का आदेश दिया था। गुरुवार को एसडीएम सदर शाश्वत अग्रवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर मेड़बंदी कराने टीम पहुंची थी। पुलिस टीम के साथ नायब तहसीलदार शहर प्रीतम सिंह व राजस्व निरीक्षक राजेश राम मौजूद थे। टीम ने जैसे ही पैमाइश शुरू की तो सोमारु यादव करीब 150 लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए टीम पर पथराव शुरू कर दिया। हमलावर हाथ में लाठी, ईंट, पत्थर लिए हुए थे। हमले में छह पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
हमले की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीण घर चले गए। घायलों में चौकी इंचार्ज पंकज राय, एसआई पंकज सिंह, कांस्टेबल शिवम सिंह, अखिलेश सिंह और आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी 6 घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर पांडेय ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है। हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है, वहीं सदर एसडीएम शाश्वत अग्रवाल ने बताया कोर्ट के आदेश पर पुलिस बल भेजा गया था, लेकिन ग्रामीणों ने हमला कर दिया।