मुख्यपृष्ठग्लैमरइनसाइड स्टोरी : डायबिटीज से जूझ रहे हैं  फिटफाट नजर आनेवाले कई...

इनसाइड स्टोरी : डायबिटीज से जूझ रहे हैं  फिटफाट नजर आनेवाले कई सितारे! … बिग बी से लेकर बाहुबली स्टार तक मधुमेह की चपेट में

एसपी यादव

बॉलीवुड के सितारे अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं। अक्सर वे अपने वर्कआउट से लेकर डाइट प्लान तक पैंâस के साथ शेयर करते हैं। हालांकि, कई ऐसे बड़े सितारे भी हैं जो वर्षों से डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके चलते उन्हें खाने-पीने से लेकर एक्सरसाइज तक का खास ख्याल रखना पड़ता है। कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं, जो कम उम्र में ही टाइप-२ डायबिटीज की चपेट में आ गए हैं।
टाइप-२ डायबिटीज की समस्या तब होती है जब शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन नहीं बनाता, या फिर उस पर प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया नहीं करता है। हमारे शरीर को ऊर्जा देने के लिए भोजन में गलूकोज को संसाधित करने के लिए इंसुलिन की जरूरत होती है। टाइप २ डायबिटीज के मरीजों को थकान-सी बनी रहती है। बार-बार पेशाब महसूस होती है और भूख-प्यास लगी रहती है।

सोनम कपूर: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही फिट दिखती हों लेकिन वह भी डायबिटीज की मरीज हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुकी सोनम कपूर १७ साल की उम्र में डायबिटीज की चपेट में आ गईं। जांच-पड़ताल के बाद स्पष्ट हुआ कि वह टाइप-२ डायबिटीज की मरीज हैं।

अमिताभ बच्चन: बढ़ती उम्र के साथ पहले से कहीं ज्यादा सक्रियता दिखानेवाले अमिताभ बच्चन भी डायबिटीज-२ की चपेट में हैं। बिग बी काफी लंबे समय से डायबिटीज की समस्या का सामना कर रहे हैं।

रेखा: अपने सदाबहार सौंदर्य से उम्र को मात देनेवाली अभिनेत्री रेखा भी टाइप-२ डायबिटीज की पेशेंट हैं। हालांकि इसके बावजूद रेखा खुद को काफी फिट रखती हैं। उन्होंने डायबिटीज की परेशानी से दूर रहने के लिए योग-अभ्यास का कारगर मार्ग अपना लिया है।

समांथा रुथ प्रभु: साउथ की बेहतरीन अदाकारा समांथा रुथ प्रभु भी डायबिटीज की शिकार हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी समांथा कभी अपना वर्कआउट स्किप नहीं करती हैं।

राणा दग्गुबाती: राणा दग्गुबाती को बाहुबली के लिए जाना जाता है। इस फिल्म से वह देशभर में फेमस हो गए। इसके बाद वह कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ चुके हैं। अभिनेता भी मधुमेह की समस्या से ग्रसित हैं। जानकारी के अनुसार वह डायबिटीज टाइप १ के मरीज हैं। इस बीमारी का वह डटकर सामना करते हैं। कसरत और हेल्दी खाने से वह खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश करते हैं।

फवाद खान: इस लिस्ट में फवाद खान का नाम भी शामिल है। वह पाकिस्तानी एक्टर हैं, लेकिन कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। १७ साल की उम्र में उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था।

निक जोनस: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि वह भी नियमित वर्कआउट के सहारे इसके दुष्प्रभावों से खुद को बचाए हुए हैं।

अन्य समाचार