सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते समय एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं पर बेवकूफ नहीं हूं।’ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने नर्मदापुरम-नरसिंहपुर लोकसभा सीट से शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवार संजय शर्मा के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के लिए किया ही क्या है? कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने माफिया राज दिया, उनके राज में बलात्कार की घटनाएं बढ़ीं, लेकिन वो लोग इन सब चीजों का नाम नहीं लेंगे। केवल राम मंदिर की बात करते हैं। कल एमपी की ६ सीटों पर पहले चरण की वोटिंग हुई, जिसमें कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की छिंदवाड़ा सीट भी शामिल है।