मुख्यपृष्ठस्तंभकई घोटालों में फंस सकती है सरकार...

कई घोटालों में फंस सकती है सरकार…

योगेश कुमार सोनी

जैसा कि चुनाव का महासंग्राम शुरू हो चुका है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। इस बार बीते शनिवार राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं, जिसमें वे खुद भ्रष्टाचार विज्ञान विषय के तहत चंदे का धंधा समेत हर चैप्टर खुद विस्तार से सिखा रहे हैं।’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी से दान की रकम जुटा रही है। इस आरोप से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। हर किसी के मन में यही बात है कि क्या ऐसा होना संभव है? चूंकि छापेमारी से जब्त रकम को तो सरकारी खाते में जमा कराना होता है। इसकी गंभीरता समझें तो यह देश का सबसे बड़ा घोटाला हो सकता है। चूंकि यह तो एजेंसी के हाथ में वह किसी भी जब्त रकम को कितना भी घोषित कर सकती है, यदि ऐसा संभव हुआ तो देश में नई मुहिम छिड़ जाएगी। वैसे तो आज तक देश में कई तरह के घोटाले हुए हैं लेकिन सच्चाई के आधार पर अंजाम तक कम ही पहुंचे हैं। हमारे देश की विडंबना यह है कि रिश्वत लेकर पकड़े जाओ और फिर उस ही मामले में रिश्वत देकर छूट जाओ और इसका फायदा सरकार हमेशा उठाती है। हाल में बीजेपी सरकार जो कृत्य कर रही है, उसको उजागर तो विपक्ष कर सकता है, लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हो सकता। चूंकि सत्ता पक्ष का कौन क्या बिगाड़ सकता है। कांग्रेस का पूरा प्रयास है कि जनता के उन्हीं मुद्दों को उठाया जाए जो सही मायनों में उनके हैं और जिसका असर देश की जनता पर पड़ रहा है। ऐसा ही मुद्दा रोजगार का है, जिसे मोदी सरकार नजरअंदाज नहीं कर सकती है। इसी वजह से राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को ही सबसे ज्यादा उठाने का पैâसला किया है। पिछले साल दिसंबर में जब संसद भवन में सुरक्षा चूक हुई थी, तब आरोपियों का बचाव करते हुए राहुल गांधी ने जोर देकर कहा था कि वे बेरोजगार नौजवान हैं, जिन्हें नौकरी नहीं मिली। जिस समय हर कोई राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कर रहा है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी रोजगार के मुद्दे का ही सबसे ज्यादा जिक्र किया है। उनकी तरफ से एक बयान में पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से भी भारत की तुलना कर दी गई है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी बेरोजगारी को ही सबसे बड़ा मुद्दा बताया है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में पिछले ४० साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पाकिस्तान की तुलना में भारत में बेरोजगारी दोगुनी है। भारत में बांग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगार युवा हैं। अब बीजेपी जरूर सिर्फ पाकिस्तान वाले बयान पर फोकस करेगी और उसी के जरिए राहुल पर वार करेगी, लेकिन बड़े मुद्दे के तौर पर देखा जाए तो बेरोजगारी को लाइमलाइट में लाने का काम किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है, वादों की झड़ी लगनी शुरू हो चुकी है, बीजेपी के अपने टारगेट सेट हैं लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करेगी।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक मामलों के जानकार हैं।)

अन्य समाचार