मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी को पूर्व पीएम के बेटे अनिल शास्त्री की चुनौती ५६ इंच...

मोदी को पूर्व पीएम के बेटे अनिल शास्त्री की चुनौती ५६ इंच का सीना है तो करें चीन पर प्रहार! …मोदी की गारंटी सिर्फ चुनावी जुमले

सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव २०२४ के दूसरे चरण को लेकर दोनों दलों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के तीसरे बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए बड़ा हमला किया है और कहा कि पीएम मोदी ५६ इंच सीने की बात करते हैं। अगर उनका सीना ५६ इंच का है तो उन्हें चीन पर प्रहार करना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने आगे कहा कि ऐसा लग रहा है कि भाजपा के साथ जो है वो स्वच्छ है और जो विरोध में है वो भ्रष्ट है। भाजपा ने बहुत खतरनाक परिपाटी शुरू कर दी है। देश के लोकतंत्र को इससे बहुत खतरा है। कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ भाजपा के प्रत्याशी के साथ नहीं लड़ रहा। सीबीआई, ईडी के खिलाफ लड़ रहा है। कांग्रेस की गारंटी आपके सामने है। राहुल गांधी की गारंटी जुमले नहीं हैं। नरेंद्र मोदी की गारंटी चुनावी जुमले हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री का चुनावी बॉन्ड पर कहना है कि भाजपा ने इस मामले पर किसी से चर्चा नहीं की। सब शांत है। पीएम मोदी भी चुनावी बॉन्ड पर कुछ नहीं बोले। भाजपा को वोट देने का मतलब है कि दिक्कतों का सामना करना। देश में महंगाई, बेरोजगारी भी अहम मुद्दे हैं। मोदी सरकार आने के बाद नेपाल, श्रीलंका सहित पड़ोसी मुल्कों के भारत से रिश्ते खराब हुए हैं।

अन्य समाचार