३०० घंटे बाद दया नायक की एंट्री
सामना संवाददाता / मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में इस्तेमाल की गई बंदूक की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच सूरत पहुंची है। इसके साथ इस मामले में अब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की एंट्री हुई है। इस मामले में गिरफ्तार दो शूटरों ने कबूल किया है कि फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक तापी नदी में फेंक दी थी। इसी मामले में क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को भी आरोपी बनाते हुए वॉन्डेट घोषित किया है।
बता दें कि १४ अप्रैल की सुबह दो बदमाश मोटरबाइक पर आए और उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर सुबह ५ बजे गोलीबारी की थी। फायरिंग मामले में जांच के बीच शनिवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर में तीन और धाराएं धारा ५०६ (२), ११५ और २०१ जोड़ी गई हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका भाई अनमोल बिश्नोई को इस मामले में वॉन्टेड घोषित कर दिया गया है। अनमोल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।