सामना संवाददाता / मुंबई
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जहां कल तक हाथी हुआ करते थे, वहीं आज वे चूहे के बच्चे जैसे हो गए हैं। आज के अजीत पवार और पिछले पांच-दस सालों के अजीत पवार में यह फर्क दिखाई दे रहा है इसलिए मैं शरद पवार के साथ आया हूं। इस तरह के तीखे शब्दों का इस्तेमाल करके उत्तम जानकर ने अजीत पवार पर जोरदार तरीके से निशाना साधा।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच महाराष्ट्र की माढ़ा सीट चर्चा में रही। यहां नामांकन को लेकर महायुति में खींचतान चल रही थी। भाजपा द्वारा उम्मीदवार नहीं उतारे जाने से नाराज धैर्यशील मोहिते पाटील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल होकर चुनाव मैदान में कूद पड़े। उत्तम जानकर ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के साथ अब मजबूती से खड़े होने का समय आ गया है। इसलिए हमने मोहिते-पाटील के साथ विवाद को खत्म कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अजीत पवार की भी कड़ी आलोचना की।
विदेशियों ने नहीं, हमारे लोगों ने ही किया है आक्रमण
एक सभा में उत्तम जानकर ने कहा कि आज विदेशियों ने नहीं, बल्कि हमारे लोगों ने ही आक्रमण किया है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को किलेदार के तौर पर नियुक्त किया, जिसके संरक्षण में इस किले को दिया गया था, उसी ने दगाबाजी की। इससे इस निर्वाचन क्षेत्र और बारामतीकरों के साथ ही पूरे राज्य को बड़ा झटका लगा। उन्होंने कहा कि हम अजीत पवार को ३० साल से देख रहे हैं। अजीत पवार कल तक हाथी थे, लेकिन आज चूहे के बच्चे जैसे लगते हैं। जानकर ने तंज कसते हुए कहा कि आज उनकी हालत क्या हो गई है।