टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान आईपीएल में हार्दिक पंड्या के पीछे पड़े हुए हैं। वे इस सीजन में ५ बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की हार को पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि मुंबई की टीम कमजोर है। एमआई में जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा जैसे प्लेयर्स की भरमार है, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या टीम को सही ढंग से लीड नहीं कर पा रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद पठान ने पांड्या के खराब प्रदर्शन पर बरस पड़े और जमकर उनकी कमियां निकाली। पर इरफान पठान ने अपनी राय रखते हुए कहा, ‘मुंबई इंडियंस अभी पेपर पर सबसे अच्छी टीम है। लेकिन, मैनेज बहुत बुरी तरह से की जा रही है। खासतौर पर हार्दिक पंड्या का बतौर लीडर फॉर्म नहीं होगा तो आप अपनी टीम के सबस कमजोर पक्ष हो जाएंगे। पंड्या अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की क्षमता को नीचे लेकर जा रहे हैं, जो कि उनका यह इंटेंट टीम के लिए चिंता का विषय है। मानों ऐसा लग रहा है कि पंड्या ऐसे रास्ते ढूंढ रहे हैं ताकि वे अपने आप को एक बेहतर और सरल स्थान पर रख सकें। ऐसा करने से आप अपनी टीम के लिए इज्जत नहीं जीत पाएंगे।’