उमेश गुप्ता / वाराणसी
भेलूपुर थाना अंतर्गत महमूरगंज में शनिवार रात स्कूटी सवार दो हमलावरों ने मेडिकल संचालक को गोली मार दी। हमलावर बच्चे की दवा लेने गए थे, मेडिकल स्टोर संचालक ने देने से मना किया तो हमलवारों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में मेडिकल संचालक को मलदहिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, भेलूपुर थाना अंतर्गत महमूरगंज के रहने वाले पंकज राय (54) मेडिकल स्टोर चलाते हैं। मेडिकल स्टोर के समीप ही उनका दयाल इंक्लेव में घर है। शनिवार की रात पंकज अपना मेडिकल शॉप बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने दुकान का आधा शटर ही गिराया था। इसी दौरान स्कूटी सवार एक युवक आया और बच्चे के लिए दवा मांगा।
इस पर पंकज ने कहा कि मेडिकल स्टोर बंद हो रहा है, हम अभी हिसाब-किताब कर रहे हैं, किसी और मेडिकल स्टोर में देख लें। इस पर वह युवक पंकज से जमकर कहासुनी करने के बाद चला गया। लगभग 15 से 20 मिनट बाद पंकज दुकान बंद कर जा रहे थे तभी स्कूटी सवार वह युवक और उसका साथी फिर आया। दोनों ने पंकज से फिर कहासुनी शुरू की। इसी बीच एक युवक ने असलहा निकाल कर पंकज पर फायरिंग कर दी।
गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मलदहिया स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि पंकज के पेट में बाएं तरफ गोली लगी है और वह पसलियों में फंसी हुई है। ऑपरेशन कर गोली को जल्द बाहर निकाल दिया जाएगा। इस मामले में डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीम गठित की गई है। सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे