इरफान खान को इस दुनिया से गए ४ साल होने वाले हैं। साल २०२० में २९ अप्रैल को उनके निधन की दुखद खबर आई थी। अब इरफान की पुण्यतिथि से पहले उनके बेटे बाबिल खान के एक पोस्ट ने उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ा दी है। बाबिल ने रिसेंटली अपने इंस्टाग्राम पर डिप्रेसिंग स्टोरी लगाई और साथ में लिखा कि वह बाबा के पास जाना चाहते हैं। कुछ देर बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया, लेकिन स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है। इरफान खान के बेटे बाबिल अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं। कला में उनको काफी तारीफ भी मिली थी। बाबिल ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, कभी-कभी लगता है कि सब छोड़ दूं और बाबा के पास चला जाऊं। रेडिट यूजर्स ने बाबिल के पोस्ट पर चिंता जताई है। एक ने लिखा है, बाबिल के साथ सब ठीक है? एक यूजर ने कमेंट किया है, इरफान की चौथी पुण्यतिथि आने में भी एक हफ्ते से कम का समय बाकी है। शायद साल का यह वक्त काफी मुश्किल होता होगा, पिता को काफी कष्ट मिला। किसी को खोना आसान नहीं होता है। किसी ने लिखा है, पोस्ट १५ मिनट में डिलीट कर दिया।