मुख्यपृष्ठग्लैमरबुरी फंसीं तमन्ना

बुरी फंसीं तमन्ना

महाराष्ट्र सायबर सेल ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को समन किया है। उन्हें फेयर प्ले ऐप पर आईपीएल २०२३ की अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। तमन्ना को २९ अप्रैल को महाराष्ट्र सायबर सेल के सामने पेश होना है। इससे पहले संजय दत्त को भी तलब किया गया था। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी कई वेबसाइटों को अवैध रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की स्ट्रीमिंग करने पर रोक लगाई थी। कोर्ट का ये पैâसला वायकॉम १८ की शिकायत के बाद आया था। महाराष्ट्र सायबर सेल ने वायकॉम की शिकायत पर फेयर प्ले ऐप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वायकॉम ने शिकायत में दावा किया है कि फेयर फ्ले ने आईपीएल २०२३ की स्क्रीनिंग अवैध तरीके से की और इसकी वजह से उन्हें नुकसान हुआ। इस मामले में डिजिटल पाइरेसी का मामला दर्ज किया गया है। तमन्ना भाटिया ने फेयर प्ले का प्रमोशन किया था। ‘फेयरप्ले’ कुराकाओ ऑथिरिटीज से लाइसेंस प्राप्त एक गेमिंग एक्सचेंज ऐप है। इस ऐप ने रैपर बादशाह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। मामले में बादशाद, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की जा चुकी है। सभी पर आरोप है कि इन्होंने ऐप को प्रमोट किया था। दिसंबर २०२३ में सट्टेबाजी ऐप के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था।

अन्य समाचार