मुख्यपृष्ठखेलबहुत जरूरी हैं ऋषभ पंत

बहुत जरूरी हैं ऋषभ पंत

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि ऋषभ पंत वो काम कर सकते हैं, जो ज्यादातर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर सकते और इसलिए उन्हें टी २० विश्व कप टीम में होना चाहिए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ४४ रन की पारी खेलने के बाद पंत ने बुधवार रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ २०४.६ के स्ट्राइक रेट से आठ छक्के और पांच चौके लगाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनकी ४३ गेंदों में ८८ रन की पारी ने डीसी को गुजरात के खिलाफ ४ विकेट पर २२४ रन तक पहुंचाया। जब पंत ने अक्षर पटेल के साथ हाथ मिलाया तो डीसी३ विकेट पर ४४ रन बनाकर संघर्ष कर रही थी और दोनों बल्लेबाजों ने ६८ गेंदों में ११३ रन जोड़े। संजय मांजरेकर ने कहा, ‘हम जिस कारण से इस पर बहस कर रहे हैं, उसका एकमात्र कारण हमारे पास मौजूद विकल्प है। एक विकल्प के रूप में संजू सैमसन और केएल राहुल हैं, दोनों बहुत ही रोमांचक हैं, लेकिन बात ऋषभ पंत की है और यही कारण है कि मैं १५ में, प्लेइंग ११ में भी हर समय उनका समर्थन करुंगा, बड़े मंच पर आएं, सेमी- टी २० वर्ल्ड कप का फाइनल, यह वह व्यक्ति है, जो ६० गेंदों में शतक लगाएगा और मैच जीतेगा।’

अन्य समाचार