मुख्यपृष्ठनए समाचारपीएम डरे हुए हैं!...शरद पवार ने खोला राज्य में प्रधानमंत्री की ज्यादा...

पीएम डरे हुए हैं!…शरद पवार ने खोला राज्य में प्रधानमंत्री की ज्यादा सभाओं का राज

सामना संवाददाता / मुंबई

पीएम नरेंद्र मोदी जनता का मूड देखकर डरे हुए हैं इसलिए महाराष्ट्र में तीन दिन में सात सभाएं कर रहे हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास के नाम पर चर्चाएं ज्यादा हुई हैं। ऐसे में अब उनके पास विकास की बात करने के लिए कुछ भी नहीं है। १० साल सत्ता में रहने के बाद भी मोदी, गांधी, नेहरू परिवार पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसा तीखा व्यंग करते हुए एनसीपी (शरद चंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने भाजपा व मोदी सरकार पर हमला किया। पुणे में अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करते समय पवार ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा की गई आलोचना का भी जवाब दिया। पवार ने कहा कि मैं विकास की बात करता हूं।
उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी की धुआंधार सभाओं की तस्वीर देख रहे हैं। पीएम मोदी ने चंद्रपुर, रामटेक, वर्धा, नांदेड़, परभणी में सभाएं की हैं। अब मोदी अगले ३ दिनों में महाराष्ट्र में ७ सभाएं करनेवाले हैं। पत्रकारों के सवालों के जवाब में शरद पवार ने कहा कि मोदी को अब जनता का मूड समझ में आ गया है इसलिए वे पूरी तरह से डरे हुए हैं।
राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार की आलोचना की थी कि ‘पवार लगातार गुलाटी मारते हैं। शरद पवार ने कहा, ‘मैं विकास के पथ पर हूं और विकास की बात करता हूं।
इस दौरान उन्होंने एनसीपी के घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि गैस और ईंधन की कीमतें कम करने से लेकर आरक्षण सीमा बढ़ाने सहित तमाम बातें एनसीपी के घोषणापत्र में शामिल हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और वंदना चव्हाण आदि उपस्थित थे।
हिंदुस्थान में साल २०१४ में भाजपा की सत्ता आई। उस समय से लेकर अब तक यानी दस सालों में क्या-क्या किया है, पहले उसका यदि भाजपा हिसाब नहीं दे पा रही है तो फिर १० या ४० साल पहले हमने क्या किया, इसका स्पष्टीकरण मांगने का उसे भी अधिकार नहीं है। इस तरह का सवाल पूछते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने हमला बोला।

अन्य समाचार